आज से इंडस टाउन मैदान पर लगेगा साप्ताहिक और राेजाना का बाजार

अब आयशर चौराहा बस स्टैंड से हटकर बुधवार से इंडस टाउन मैदान में 1000 से अधिक दुकानदार अपना व्यापार करने के लिए बैठ सकेंगे। इसकी व्यवस्था नपा प्रशासन द्वारा कर दी गई है। बाजार व आम दिनाें में यहां संचालित हाेने वाली दुकानें साेशल डिस्टेंसिंग के सख्त नियमाें के चलते संचालित हाे सकेंगीं। इसके चलते सीएमओ गजेंद्रसिंह बघेल, स्वास्थ्य अधिकारी बीएस मेहते, इंजीनियर डीएस धारवे ने मंगलवार काे इंडस टाउन मैदान का भ्रमण किया।
सीएमओ बघेल ने बताया सब्जी, फल सभी चीजें अब लाेग यहीं से खरीद सकेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां मैदान में हरेक दुकानदार के बीच दाे गज की दूरी रखी गई है। चूने की लाइन से बॉक्स बनाए गए हैं। इसी बॉक्स में हर एक सब्जी दुकानदार को बैठकर सब्जी बेचना हाेगा।
दाेनाें ओर कताराें में 400 से 500 ऐसे बॉक्स बने हैं। बीच में व्यवस्थित आवाजाही के लिए 30 फीट का रोड छोड़ा गया है। इससे लाेगाें काे सब्जी खरीदने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा इंडस टाउन कॉलोनी के पास सात हेक्टेयर की जमीन पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रखने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
जो व्यापारी बड़ी गाड़ी और गाड़ियों में आएंगे, वह भी जहां गाड़ियां खड़ी करेंगे, उनके बीच 10 फीट की दूरी रखने की हिदायत दी गई है। सभी चेक प्वाइंट पर निर्देशित कर दिया गया है कि रेड जोन इंदौर और महू से कोई भी सब्जी विक्रेता यहां सब्जी बेचने नहीं आएगा। यहां केवल स्थानीय और आसपास के विक्रेता ही फल व सब्जी बेचेंगे। मैदान में एक ओर पानी के टैंकर और चलित शौचालय पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा नगर पालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cu1oF0
0 Comment to "आज से इंडस टाउन मैदान पर लगेगा साप्ताहिक और राेजाना का बाजार"
Post a Comment