स्वास्थ्य अधिकारी ने वार्ड पार्षद के खिलाफ पुलिस काे दिया ज्ञापन, मामले की चल रही जांच

सैंपल रिपाेर्ट के लिए 150 रुपए की मांग करने संबंधी मामले में स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा वार्ड पार्षद के खिलाफ पुलिस थाने में ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्हाेंने बताया कि उन्हें संबंधित पार्षद द्वारा दाेबारा धमकी दी जा रही है।

यहां डाक बंगला के अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र गुजराती ने थाना प्रभारी के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया कि गत 6 अप्रैल को वे अस्पताल में वे काेराेना संदिग्ध सहित अन्य मरीजों को देख रहे थे। जब जाने के लिए जब बाहर निकला, तो स्थानीय पार्षद सुभाष जायसवाल द्वारा पूछताछ शुरू कर दी गई। मेरी काेई बात न सुनते हुए लगातार वीडियो बनाते रहे व झूठा आक्षेप लगाया कि मेरे द्वारा 150 रुपए लेकर कोरोना संदिग्ध की रिपाेर्ट का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। इस तरह पार्षद जायसवाल ने मेरी छवि को धूमिल किया गया है। इससे मैं काफी आहत हूं। डॉ. गुजराती ने बताया जो व्यक्ति रिपाेर्ट का सर्टिफिकेट लेने आया था, वह प्री प्लानिंग के तहत आया था। इसके एक दिन पहले 5 अप्रैल काे जायसवाल ने मुझसे फोन पर चर्चा की थी कि सर्टिफिकेट बनाने के लिए कितना पैसा लेते हैं। मैं यह नहीं जानता था कि यह पार्षद पति है। मैं एक आम आदमी की तरह से बात कर रहा था और जो शासन के नियम हैं, उस हिसाब से जानकारी दे रहा था। इसलिए मैंने कहा परीक्षण करने के बाद ही प्रमाण पत्र जारी कर सकूंगा। इस पर जायसवाल ने कहा बिना जांचे ही प्रमाण पत्र जारी करें। मैंने इससे इनकार किया ताे दो मैंने मना कर दिया। जब वीडियो बना लिया, तो मुझे धमकाने लगे कि 50 हजार रुपए दे दो, नहीं तो मैं यह वीडियो सार्वजनिक कर दूंगा कि तुम पैसा मांगते हो।

दाेबारा दी धमकी...
डाॅ. गुजराती ने बताया गत 1 मई को जायवाल कमलापुर जिला देवास से चोरी-चुपके वह करीब आठ मुसलिम व्यक्तियों को अपने आदमी बता कर लाए और मुझसे कहने लगे और दबाव भी बनाया कि इनका प्रमाण पत्र जारी कर दो। मैंने कहा मैं प्रोटोकॉल के तहत ही काम करूंगा। जाे जांच हाेगी उसमें सही पाए गए, तो ही प्रमाण पत्र दूंगा। इस पर जायसवाल ने कहा कि तुम्हें बिना जांचे ही प्रमाण पत्र जारी करना पड़ेगा, नहीं तो महंगा पड़ेगा।

जल्द खुलासा किया जाएगा
सीएमएचओ डॉ. आर सी पनिका ने बताया इस मामले की जांच चल रही है। जांच अधिकारी जीपीएस ठाकुर को इसका जिम्मा दिया गया है। जो भी तथ्य होंगे, उनका जल्दी खुलासाकिया जाएगा।
मुझ पर लगाए जा रहेआराेप बेबुनियाद हैं...
पार्षद पति सुभाष जायसवाल ने कहा डाॅ. गुजराती मुझ पर झूठे व बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।जिस दिन की घटना है, उस दिन राहुल जैन जिससे वे पैसे मांग रहे थे। उसने मुझे फोन करके बताया उस वक्त में नपा सीएमओ के साथ रींवा और सतना की गाड़ी को रवाना कर रहा था। उनके फोन पर मैं गया था। इसके अलावा मेरे पास राकेश साहू का भी फोन आया था कि अस्पताल से पैसे ले रहे हैं। मैंने जाकर जांच की और फिर पूछा और वीडियो बनाकर मैंने विधायक और तहसीलदार को दिया था। मैं भी कलेक्टर को आवेदन देकर इसकी जांच कराऊंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WOLfDH

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "स्वास्थ्य अधिकारी ने वार्ड पार्षद के खिलाफ पुलिस काे दिया ज्ञापन, मामले की चल रही जांच"

Post a Comment