माणक चाैक चाैराहा पर 200 केवी की डीपी के बाॅक्स में लगी आग

शहर के माणक चाैक चाैराहा पर तड़के चार बजे डीपी में आग लग गई। डीपी के पास सूखे पत्ते जमा हाेने से आग तेजी से फैली। समय रहते केंट बाेर्ड फायर ब्रिगेड की टीम माैके पर पहुंची व आग पर काबू पाया। आग लगने के चलते करीब एक घंटे तक आसपास के क्षेत्र में बिजली प्रदाय प्रभावित हुआ।

यहां चाैराहे पर चाय की हाेटल के पास लगी डीपी में तड़के चार बजे अचानक आग लग गई। आग ने 200 केवी की डीपी के बाॅक्स काे अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख रहवासियाें ने तुरंत केंट बाेर्ड दमकल काे सूचना दी। इसके बाद दमकल की टीम माैके पर पहुंची व आग पर काबू पाया। इससे आग फैल न सकी। बिजली वितरण कंपनी के एई गाैरव बामने ने बताया आग का कारण अज्ञात है। सूखे पत्ते हाेने से आग ज्यादा तेजी से फैली, लेकिन ट्रांसफार्मर व केबल सुरक्षित है। एक घंटे के भीतर ही क्षेत्र में बिजली प्रदाय सुचारू कर दिया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fire on 200 kV DP box on Manak Chak Chairaha


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SZRovG

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "माणक चाैक चाैराहा पर 200 केवी की डीपी के बाॅक्स में लगी आग"

Post a Comment