24 घंटे में 32 रिपाेर्ट आई निगेटिव, काेराेना काे हराकर नौ लाेग घर भी पहुंचे

शहर के लिए मंगलवार का दिन शुभ रहा, क्याेंकि इंदाैर टेस्टिंग के लिए भेजे गए सैंपलाें की साेमवार देर रात व मंगलवार दिनभर में जाे कुल 32 रिपाेर्ट आई वे सभी निगेटिव रहीं। दिनभर में नाै लाेग भी काेराेना काे हराकर वापस अपने घर आए। इसके अलावा शहर में किसी तरह का काेई नया मरीज भी सामने नहीं आया। अब सिर्फ 19 रिपाेर्ट और आना बाकी है।
शहर में मंगलवार काे इंदाैर के विभिन्न अस्पतालाें में काेराेना पाॅजिटिव आने के बाद उपचाररत 6 लाेग काेराेना काे हराकर अपने घर आए। इसके अलावा गेटवेल अस्पताल के एक चिकित्सक व दाे नर्सिंग स्टाॅफ के भी काेराेना संक्रमित हाेने के बाद लगातार दाे रिपाेर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से घर भेजा गया। वहीं 18 रिपाेर्ट जाे आई है उनमें 8 लाेग क्वारेंटाइन सेंटर, येलाे जाेन अस्पताल आदि में थे। इसके अलावा किरवानी माेहल्ला निवासी एक व्यक्ति जिसकी इलाज के दाैरान माैत हाे गई थी उसकी भी रिपाेर्ट निगेटिव आई है। इसलिए प्रशासन ने दिनभर राहत महसूस की। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी शहर में अलग-अलग टीम बनाकर भ्रमण जरूर करते है। वहीं लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालाें काे पकड़ने की कार्रवाई दिनभर जारी रही।
मंगलवार सुबह एसडीएम प्रतुल सिन्हा, केंट बाेर्ड सेनेटरी सुपरिटेंडेंट मनीष अग्रवाल, मध्यभारत अस्पताल प्रभारी डाॅ. एचआर वर्मा पुलिस बल के साथ रेड जाेन वाले कंटेनमेंट एरिया में पहुंचे। यहां पर उन्हाेंने रहवासियाें से उनकी समस्या जानी। इस दाैरान हम्माल माेहल्ला, दाना गली आदि स्थानाें के रहवासियाें ने बाेला की हमें दूध ताे मिल रहा था। अब सब्जी की सप्लाय भी शुरू करवा देंगे तो बेहतर होगा। इस पर एसडीएम सिन्हा ने सब्जी का वितरण शुरू करने की बात कही। एसडीएम ने बताया अब कंटेनमेंट एरिया में सब्जी की गाड़ी एक स्थान पर पहुंचेगी। केंट बाेर्ड के मुकद्दम कंटेनमेंट एरिया के हर घर से जिन्हें सब्जी की जरुरत है उसकी सूची लेंगे व उन्हें शासन द्वारा निर्धारित सब्जी पैकेट का जाे शुल्क है, उसी रेट में पैकेट उपलब्ध करवाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Lo56nU
0 Comment to "24 घंटे में 32 रिपाेर्ट आई निगेटिव, काेराेना काे हराकर नौ लाेग घर भी पहुंचे"
Post a Comment