भोपाल का रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा 864 में से 535 मरीज ठीक होकर घर लौटे

(अजय वर्मा ) बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शहर के लिए थोड़ी राहत की खबर है कि 800 से 1000 मरीजों वाले शहरों में भोपाल का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है। हमारे यहां अब तक 864 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 61.9 फीसदी यानी 535 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। इनमें से कई अपना 14 दिन का क्वरेंटाइन पीरियड भी पूरा कर चुके हैं। मरीजों के स्वस्थ्य होने के मामले में सूरत, जोधपुर और कोलकाता जैसे शहर भोपाल से काफी पीछे हैं। देश में 800 से एक हजार तक के कोविड मरीजों वाले शहरों में रिकवरी दर औसत 25 % है। यानी भोपाल का रिकवरी रेट औसत के दो गुना से भी अधिक है।

हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों में स्क्रीनिंग और सैंपलिंग बढ़ाई
हॉट स्पॉट वाले इलाकों में स्क्रीनिंग और सैपलिंग बढ़ाई जा रही है, ताकि समय रहते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की जा सके। इसके लिए प्रशासन ने टीमों का गठन किया है। रिकवरी दर इसी तरह से बढ़ती रहे। इस बारे में डॉक्टर्स की टीम लगातार इलाज कर रही है। -कवींद्र कियावत, संभागायुक्त
लाॅकडाउन वन की अपेक्षा तेजी से बढ़ी है रिकवरी दर
शहर में रिकवरी दर लाॅकडाउन वन की अपेक्षा तेजी से बढ़ी है। हालांकि संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का अमला 24 घंटे फील्ड में काम कर रहा है। कोविड अस्पताल चिरायु और एम्स में लगातार मरीज ठीक होकर घर पहुंच रहे हैं। -तरुण पिथोड़े, कलेक्टर
नर्सेस के सम्मान में जलाई कैंडल, शपथ ली- कोरोना को हराकर ही मानेंगे
हमीदिया अस्पताल में मंगलवार को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया गया। इस दौरान नर्सों के त्याग, समर्पण और सेवा के प्रति जज्बे को सबने सलाम किया। कोरोना के खिलाफ जंग में उनका योगदान अद्भुत है। नर्सों के सम्मान के कैंडल जलाई। नर्सेस एसाेसिएशन मप्र के संभागीय अध्यक्ष धनराज नागर ने बताया कि इस दाैरान सभी नर्सेस ने काेराेना महामारी काे हराने की शपथ भी ली। इधर, प्रांतीय नर्सेस एसाेसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री नराेत्तम मिश्रा ने नर्सेस काे किट देकर सम्मानित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhopal's recovery rate highest in the country 535 patients out of 864 recover and return home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YZ2FAi

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "भोपाल का रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा 864 में से 535 मरीज ठीक होकर घर लौटे"

Post a Comment