ग्राम अभयपुर को सील किया, पांच किमी का दायरा बफर जोन घोषित

जिला अस्पताल के सफाईकर्मी के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने पर उसके गृह ग्राम अभयपुर के वार्ड क्रमांक 7 को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है तथा साथ ही ग्राम अभयपुर को बफर जोन बनाया है।
कलेक्टर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने उक्त आदेश जारी करते हुए नए कोरोना पॉजिटिव के घर को ईपी सेंटर बनाया है तथा उसके आसपास के 3 किमी क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए निवासरत सभी परिवारों के सदस्यों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में अनिवार्यतः कराने के लिए कहा है। साथ ही इससे लगे 5 किमी दायरे के अतिरिक्त क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।
इस इलाके के लोगों को बाहर जाने और बाहर से किसी भी व्यक्ति के आने पर रोक लगाई गई है। अफसरों की अनुमति के बाद इलाके में कोई भी व्यक्ति बाहर से यहां नहीं आ सकेगा।
संक्रमित व्यक्ति के क्षेत्र का निरीक्षण

कलेक्टर डॉ. रावत एवं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल के सफाईकर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसके गृह ग्राम अभयपुर एवं आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित दलों को समस्त परिवारों का सर्वे करने के निर्देश दिए। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी एसएल सोलंकी को संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों को तत्काल क्वारेंटाइन करने तथा संक्रमित व्यक्ति की कांटेक्ट हिस्ट्री पता करने के निर्देश दिए। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्बीकर सहित स्वास्थ्य, पुलिस तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला उपस्थित था। इधर, लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ने के बाद भी ग्रामीण इसको लेकर ज्यादा गंभीर नहीं है। यही वजह है कि कई लोगांे ने चाय की होटल तक खोल ली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पनवाड़ी | अभयपुर गांव में सफाई कर्मचारी के घर को सील किया गया है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SHUa8G

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ग्राम अभयपुर को सील किया, पांच किमी का दायरा बफर जोन घोषित"

Post a Comment