आज से 30 सितंबर तक रेत खनन पर प्रतिबंध, जब्त स्टॉकों पर फैसला नहीं कर सके अफसर

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रेत की सभी खदानों पर 30 सितंबर तक के लिए रोक लगा दी, इसी के साथ जिले भर में रेत का उत्खनन व भंडारण भी प्रतिबंधित हो गया है। अब किसी भी खदान पर रेत उत्खनन को लेकर न तो किसी प्रकार की अनुमति मिलेगी और न ही इसकी रायल्टी ईटीपी काटी जा सकेगी। ठेका नहीं होने से नई नीति के कारण किसी भी स्टॉकिस्ट को विक्रय अनुमति नहीं मिली है। अगले तीन माह बाजार में जो भी रेत नजर आएगी, वह पूरी तरह से अवैध होगी। इससे रेत का अवैध कारोबार शुरू हो जाने से रेत के दाम भी बढ़ेंगे।

बारिश के दाैरान एनजीटी द्वारा नदियों से रेत के उत्खनन पर रोक लगा दी जाती है। वर्षाकाल 15 जून से 30 सितंबर तक माना जाने के कारण इस दौरान एनजीटी रेत के उत्खनन पर रोक लगाती है। कलेक्टर ने 15 जून काे राेक लगने के बाद एक बार फिर से 23 जून तक का माैका दिया था। अब यह राेक फिर से लगा दी है। बता दें कि जिले में 9 रेत की खदानें चालू हैं जो अब बंद रहेगी। जिला खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल ने बताया कि जिले में 24 जून से एनजीटी की राेक लगा दी है। अब जिले में रेत का खनन नहीं हाे सकेगा। इसके अलावा भंडारण और परिवहन भी नहीं हाे सकेगा। प्लान तैयार कर रहे हैं।

रेत के स्टाॅक भी जब्ती में, एक ट्रॉली रेत भी नहीं ला सकेंगे

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा रेत के खनन, भंडारण पर 23 जून की रात से दूसरी बार पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके बाद भी जिले में रेत माफिया की सक्रियता कम होती नहीं दिख रही है। रेत खदानों पर डंपर पहुंच रहे हैं तो वहीं पोकलेन मशीनों से उत्खनन किया जा रहा है। माफिया ने अवैध रूप से रेत का अवैध स्टॉक भी जमाकर कर रखा है। इससे बारिश में अवैध परिवहन की आशंका है, हालांकि प्रशासन और खनिज विभाग का दावा है कि बारिश में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। जिले में कामकाज के लिए वैध रेत लेने के लिए अास पास के जिलाें पर निर्भर रहना पड़ेगा।

जिले में वैध रेत नहीं मिलने से बाहर से लाना पड़ेगी, दामों में हो सकती है बढ़त
एनजीटी ने बारिश के दाैरान नदियाें से खनन पर पूरी तरह रोक लगाने के बाद रेत के दाम बढ़ने की संभावना है। जिले में वैध रेत नहीं मिलने से बाहर से रेत लाना पड़ेगा। जिससे छाेटे काम करने वालाें काे या ताे चाेरी की रेत लेनी हाेगी। या फिर मंहगी रेत के लिए अन्य जिलाें पर निर्भर रहना हाेगा।

खदान बंद : रेत सप्लाई काे राेकना प्रशासन के लिए हो सकता है चुनाैती
एनजीटी की ओर से रेत खनन पर 24 जून से 30 सितंबर तक रेत खनन पर रोक लगा दी हैं। इस दौरान रेत खदानों से उत्खनन, परिवहन व अवैध माना है। प्रधानमंत्री अावास बनना मुश्किल हो सकता है। चाेरी की रेत सप्लाई काे राेकना प्रशासन के लिए चुनाैती हाेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fUUbiW

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "आज से 30 सितंबर तक रेत खनन पर प्रतिबंध, जब्त स्टॉकों पर फैसला नहीं कर सके अफसर"

Post a Comment