5वीं बार टिडि्डयों का हमला, आधा घंटे में टिड्‌डी दल ने तबाह किए आम, नीबू समेत तमाम फल के पेड़, छायादार पेड़ों को भी हुआ नुकसान, कृषि अधिकारी देखने तक नहीं पहुंचे

तस्वीर हमीरपुर मौजे की है। शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक टिड्‌डी दल ने शहर के अंदर और बाहरी इलाकों में तबाही मचाई। तबाही फसलों, फल, फूलों के पेड़ों पर मचाई। अब तक टिड्‌डी दल ग्रामीण इलाकों में ही देखा जा रहा था लेकिन शुक्रवार को टिड्‌डी दल झांसी की तरफ से शहर में घुसा। देखते ही देखते पूरे शहर में सूरज की रोशनी को ढंक लिया। हरी भरी बागवानी फसलों को उजाड़ दिया। आम, नीबू समेत तमाम फल व छायादार पेड़ पौधों को उजाड़ दिया। लोगों ने टिड्‌डी दल को भगाने बर्तन बताए, फटाके फोड़े और शोरगुल भी किया। आधा घंटे टिड्‌डी दल शहर में रहा, लेकिन कृषि विभाग का एक भी अफसर दिखाई नहीं दिया।

दतिया जिले में टिड्‌डी दल का यह पांचवां हमला है। पहले भी टिड्‌डी दल दतिया के कई क्षेत्रों में फसल नष्ट कर चुका है। जबकि दो महीने पहले कृषि विभाग की टीमें गठित की गई थीं। कागजों में टिड्‌डी दल को नियंत्रित करने दल बने, हकीकत में किसान बर्बाद हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5th time grasshopper attack, in half an hour grasshopper team destroyed mangoes, all fruit trees including lemon, shady trees were also damaged, agricultural officials did not reach


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CFP4Vb

Share this

0 Comment to "5वीं बार टिडि्डयों का हमला, आधा घंटे में टिड्‌डी दल ने तबाह किए आम, नीबू समेत तमाम फल के पेड़, छायादार पेड़ों को भी हुआ नुकसान, कृषि अधिकारी देखने तक नहीं पहुंचे"

Post a Comment