लक्ष्मीबाई मार्ग में चार मरीज मिलने के 12 दिन बाद युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
शहर के लक्ष्मीबाई मार्ग में रहने वाले 24 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक पूर्व में मिले 5 संक्रमिताें के परिवार वालों का रिश्तेदार है। वो इनके घर भी गया था। लक्षण दिखाई देने पर तीन दिन पहले सैंपल लिए गए थे।
चौंकाने वाली बात ये है कि युवक के घर की सामने वाली कतार में जिस परिवार के लोगाें में संक्रमण निकला था, उनकी रिपोर्ट के 12 दिन बाद ये संक्रमित पाया गया। इसके अलावा पारा में एक 50 साल की महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला मेडिकल स्टोर संचालक है। दोनों मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया। काकनवानी के पास पलासडोर गांव के संभावित मरीज को भी भर्ती कर सैंपल लिए गए हैं।
पहले सैंपल नहीं दिए थे
झाबुआ में मिले संक्रमित युवक के घर पर ही 2-3 तारीख को पारिवारिक आयोजन हुआ था। इसमें सामने रहने वाले परिवार सहित अन्य रिश्तेदार महिलाएं शामिल हुई थीं। 5 तारीख की रिपोर्ट में सामने के घर की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। अगले दिन परिवार के 4 और सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब युवक ने बताया था कि वो उनके घर भी गया था, लेकिन सैंपल नहीं दिया था। अब लक्षण दिखे तो सैंपल लिए थे। वहीं पारा में पॉजिटिव मिली महिला कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं बता पाई। आखिर में ये बात सामने आई कि पूर्व में सदर बाजार में मिले 3 संक्रमितों में कोई यहां दवाई लेने आया था। उनके पति के संपर्क का एक फोटोग्राफर और मीडियाकर्मी पहले संक्रमित मिल चुका है।
सैंपल देकर बड़ौदा से आ गया था परिवार : काकनवानी के पास पलासडोर में 22 साल के युवक को शुक्रवार सुबह भर्ती किया गया। उसने 13 तारीख को बड़ौदा में सैंपल दिए थे। इसके बाद कोरोना के डर से वो और परिवार के 4 लोग लौट आए। गुरुवार को बड़ौदा में रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर मिली। लेकिन यहां का पता नहीं लिखा होने से पोर्टल पर सूचना नहीं आई। इसे कंफर्म केस माना जा रहा है, लेकिन तकनीकी रूप से पुष्टि के लिए यहां फिर से सैंपल लिए गए।
दो दिन में 200 सैंपल इंदौर भेजे : यहां की लैब में जांच किट कम होने से 31 दिन बाद सैंपल इंदौर भेजना शुरू कर दिए गए हैं। दो दिन में 200 सैंपल भेजे जा चुके हैं। रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन लग सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30pjBPc
0 Comment to "लक्ष्मीबाई मार्ग में चार मरीज मिलने के 12 दिन बाद युवक निकला कोरोना पॉजिटिव"
Post a Comment