अस्पताल आ रहे मां-बेटे को ट्रक ने टक्कर मारी, बेटे की मौत, मां गंभीर

मां को लेकर इलाज कराने जिला अस्पताल जा रहे पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि मां गंभीर है। दुर्घटना जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर फुलमाल फाटे पर हुई।
थांदला निवासी धर्मेंद्र पिता नानूराम प्रजापति (45) अपनी मां शांतिबाई (70) को स्कूटी (एमपी-45-एमपी-5464) पर लेकर झाबुआ आ रहा था। तभी फुलमाल फाटे पर दोपहर 1 बजे सामने से आ रहे आइशर ट्रक (जीजे-08-एयू-3607) ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में धर्मेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई। मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि शांतिबाई की गंभीर स्थिति देखते हुए दाहोद रैफर किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DL20cX

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "अस्पताल आ रहे मां-बेटे को ट्रक ने टक्कर मारी, बेटे की मौत, मां गंभीर"

Post a Comment