विक्रम विश्वविद्यालय में इस साल एकसाथ 12 नए कोर्स शुरू होंगे, विद्यार्थी सीखेंगे वेब डेवलपमेंट व सॉफ्टवेयर टेस्टिंग
पिछले कई वर्षों से नए कोर्स शुरू करने में नाकाम रहे विक्रम विश्वविद्यालय में इस साल एकसाथ 12 नए कोर्स शुरू होंगे। विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने वाले कोर्स पर इस बार विशेष रूप से फोकस किया है।
विश्वविद्यालय के योजना एवं मूल्यांकन समिति से 12 नए कोर्स शुरू करने की मंजूरी हो चुकी है। अब केवल आैपचारिक घोषणा होना बाकी है। खास बात यह है कि इसमें से 10 कोर्स कंप्यूटर साइंस अध्ययनशाला में शुरू किए जाएंगे। इनमें से अधिकांश कोर्स केवल अध्ययनशाला में ही संचालित होंगे। कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया नए कोर्सेस को लेकर स्वीकृति हो चुकी है।
नए कोर्स और खासियत
- एमएससी डाटा साइंस - डाटा साइंस में एमएससी का यह पहला पाठ्यक्रम विवि में रहेगा।
- एमएससी (एआई एंड मशीन लर्निंग) - इसमें विद्यार्थियों को वर्तमान प्रचलित मशीनों और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े विषयों की पढ़ाई करवाई जाएगी।
- एमएससी इंफॉर्मेशन सिक्युरिटी - कोर्स डाटा को सुरक्षित रखने के तरीके पर विद्यार्थियों को ट्रेंड करेगा।
- पीजीडीसीएसए डाटा साइंस - इसमें एमएससी डाटा साइंस के विषयों को संक्षिप्त कर समाहित किया है।
- पीजीडीसीएसए एआई एंड मशीन लर्निंग - इसमें एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आैर मशीन लर्निंग के विषयों को संक्षिप्त कर समाहित किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hlFRkc
0 Comment to "विक्रम विश्वविद्यालय में इस साल एकसाथ 12 नए कोर्स शुरू होंगे, विद्यार्थी सीखेंगे वेब डेवलपमेंट व सॉफ्टवेयर टेस्टिंग"
Post a Comment