चार लाख रुपए खर्च कर खेत तक पहुंचने के लिए बनाई सड़क

बारिश से तालाब में पानी भराने से किसान खेतों पर आसानी से नहीं पहुंच पाते थे। उन्हें या तो 4 किमी का दूसरा रास्ता तय करना पड़ा या नाव का उपयोग करते थे। कई बार किसानों ने पंचायत व शासन से मांग की, लेकिन हल नहीं निकला। इस पर किसानों ने स्वयं के खर्च पर सड़क और पुलिया बनाई है।
बारिश में तालाब में पानी आने से किसान खेतों तक नहीं पहुंचा पाते थे। किसान प्रभुलाल धाकड़ ने रास्ते में आने वाले करीब 20 किसानों को एकत्रित कर तालाब के किनारे से सड़क बनाने की योजना बनाई। घर के ट्रैक्टर व ट्रॉली होने के साथ ही किसानों ने जेसीबी से मुरम डालकर सड़क का निर्माण किया। इस नए मार्ग से 500 मीटर की दूरी तय कर खेत पर पहुंच रहे हैं। सड़क के रास्ते में एक पुलिया का निर्माण भी करना पड़ा। किसान रवि धाकड़ व बाबूलाल ने बताया 6 माह तक खेत पर जाने के लिए नाव का उपयोग करना पड़ता था। मवेशियों को घर पर रख नाव से चारा लाना पड़ता था। अब सब्जी व फूल की खेती भी कर सकेंगे। मार्ग को बनाने में 4.20 लाख रुपए का खर्च आया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Road constructed to reach the farm after spending four lakh rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32DHDZR

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "चार लाख रुपए खर्च कर खेत तक पहुंचने के लिए बनाई सड़क"

Post a Comment