रिकॉर्ड तोड़ आवक से अनाज मंडी हुई फुल, आज सुबह 10.30 बजे से होगी नीलामी

मंडी में बुधवार को सोयाबीन गेहूं और प्याज की बंपर आवक रही। 1300 ट्रॉली उपज नीलामी के लिए आई। इससे सुबह 11 बजे तक पूरी मंडी ही फुल हो गई। ज्यादा आवक देखते हुए नीलामी में समय लग रहा है। ऐसे में मंडी प्रशासन ने नीलामी के समय में बदलाव किया है। अब सोयाबीन की नीलामी सुबह 11 बजे की जगह 10. 30 बजे से शुरू होगी। मंडी में गेहूं की 250, सोयाबीन की 450 और प्याज की 600 ट्राली की आवक रही। शाम तक सोयाबीन और गेहूं की नीलामी पूरी हो गई है। प्याज की ट्रॉलियां बची हैं, जिनकी नीलामी गुरुवार को की जाएगी।
लहसुन की भी जोरदार आवक: इधर सैलाना बस स्टैंड स्थित प्याज और लहसुन मंडी में लहसुन की भी जोरदार आवक रही और 250 ट्रॉली लहसुन बिकने के लिए आया।

इस बार बोवनी का लक्ष्य 2.47 लाख हेक्टेयर

  • 2.50 लाख हेक्टेयर पिछले साल बोवनी
  • 2800 से 3600 रुपए प्रति क्विंटल इस साल भाव
  • 3300 से 3800 प्रति क्विंटल पिछले साल भाव
  • पिछले साल अफलन की स्थिति : जिले में कहीं भी नहीं

इस साल स्थिति : अभी सर्वे चल रहा है, शुरुआती आंकड़ों में 10 हजार हेक्टेयर से ज्यादा फसल प्रभावित हुई है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Grain market inundated due to record breaking, auction will be held from 10.30 am today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3im5UbW

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रिकॉर्ड तोड़ आवक से अनाज मंडी हुई फुल, आज सुबह 10.30 बजे से होगी नीलामी"

Post a Comment