एसडीओपी का ड्राइवर, नवजात बच्ची सहित 14 नए संक्रमित मिले

10 सितंबर को सीएम के आगमन पर वीआईपी ड्यूटी में लगे अंबाह एसडीओपी के ड्राइवर सहित एक नवजात बच्ची व पेंशनर्स सहित 14 संक्रमित मिले। कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2220 पर पहुंच गया है। वहीं 4 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद स्वस्थ मरीजों की संख्या बढ़कर 2065 हो गई है। यहां बता कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 16 लोग अपने जान गंवा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार अंबाह एसडीओपी के वाहन को चलाने वाले आरक्षक महेंद्र पुत्र प्रेमसिंह की कोरोना जांच कराई गई, जो पॉजिटिव आई है। इसी प्रकार संजय कॉलोनी निवासी रामनिवास की नवजात बच्ची, पेंशनर्स एमआर चौधरी (78) निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड सहित 14 लोग संक्रमित आए हैं।
अन्य संक्रमितों में गौरीशंकर (46) रेतपुरा हॉस्पिटल के पीछे अंबाह, दुर्गेश देवी (29) पत्नी नवीन सुभाष नगर मुरैना, सोनू बाथम (25) व सईद (60) निवासीगण पहाड़गढ़ की रिपोर्ट भी संक्रमित आई है।

एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में भी छह लोग पॉजिटिव मिले
वहीं जेएएच में सैंपल देने वाले पारौली के अजय (18) पुत्र नरेश भी संक्रमित पाए गए हैं। एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में भी गिर्राज (29) पुत्र जनक सिंह, जयपाल (28) पुत्र मोहर सिंह, पप्पी (41), दर्शन (32) पुत्र पन्नालाल, राहुल (35) पुत्र केदार सिंह, अमन (27) पुत्र संतोष भी पॉजिटिव आए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35nPJae

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "एसडीओपी का ड्राइवर, नवजात बच्ची सहित 14 नए संक्रमित मिले"

Post a Comment