पुलिस चौकी के पड़ोस में होटल से जेवर, नकदी के साथ पांच लाख से अधिक का सामान चोरी

सालाखेड़ी चौकी से 50 मीटर दूर होटल वृंदावन में बाउंड्रीवाॅल कूदकर घुसे चोर 16,500 रुपए नकदी, साढ़े छह तोला सोना और पांच लाख से अधिक का सामान ले गए। चोरों ने होटल के 16 दरवाजों और चार अलमारियों के ताले तोड़कर तलाशी ली।
सीसीटीवी कैमरों के तार काटकर डीवीआर ले गए। पास के शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रविवार रात 12:18:23 बजे चार युवक दुकान में घुसते और 3:02 बजे चोरी का सामान ले जाते कैद हुए हैं। दो युवक बाहर निगरानी कर रहे थे। चोरों के घुसने के 33 सेकंड बाद एक पुलिसकर्मी बाइक पर जाता दिखाई दिया। होटल व्यवसायी राकेश व्यास ने स्टेशन रोड थाने में घटना की लिखित शिकायत दी है।
व्यवसायी राकेश व्यास ने बताया लॉकडाउन शुरू होने से 22 मार्च से परिवार के साथ होटल में रह रहे थे। 19 जुलाई को परिवार के साथ प्रताप नगर अपने घर गए। भोपाल जाने के लिए सोमवार सुबह जल्दी उठ गए थे। सावन सोमवार के कारण पूजन करने सुबह 4 बजे होटल पहुंचे तब चोरी की जानकारी मिली। सालाखेड़ी चौकी पर सूचना दी। चौकी से आए पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना किया और मोबाइल से रिकॉर्डिंग की। चोरों ने होटल के कमरों, रसोई, स्टोर रूम सहित 16 दरवाजों और चार अलमारियों के ताले तोड़े तथा काउंटर की दराजें खोलकर तलाशी ली। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे और इलेक्ट्रिक वायरिंग उखाड़ दी।

बाइक से पेट्रोल और जनरेटरसे डीजल भी ले गए बदमाश
व्यवसायी राकेश व्यास ने बताया आलमारी में रखे 16,500 रुपए नकद, सोने की दो चूड़ी, हार का एक सेट, एक अंगूठी, एक चेन (कुल 65 ग्राम), चांदी की तीन जोड़ पायजेब, टच बटन का पुराना मोबाइल फोन, एक डिजिटल कैमरा और पूजा में रखे चांदी के दो सिक्के नहीं मिले। होटल के ग्राउंड में चार बाइक खड़ी थी चोरों ने एक बाइक की नली काटकर पेट्रोल निकाला और दो बाइक चुरा ले गए। रसोई के पीछे लगे जनरेटर की नली काटकर डीजल निकाल लिया। होटल में घुसे चोर रसोई से एक गैस सिलेंडर, बाहर ग्राउंड में रखी पांच हार्स पावर की मोटर, 250 किलो कॉपर वायर, काउंटर के पास लगा छोटा एलईडी और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ले गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hhCsTi

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पुलिस चौकी के पड़ोस में होटल से जेवर, नकदी के साथ पांच लाख से अधिक का सामान चोरी"

Post a Comment