इंदौर-कोलकाता के बीच 26 से शुरू होगी फ्लाइट, सप्ताह में तीन दिन चलेगी

इंदौर-कोलकाता के बीच इंडिगो एयर लाइंस 26 जुलाई से फ्लाइट शुरू करेगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के अनुसार फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (गुरुवार, शुक्रवार और रविवार) चलेगी।
ये रहेगा शेड्यूल

कोलकाता से फ्लाइट सुबह 9.20 बजे रवाना होगी। सुबह 11.40 बजे इंदौर आएगी। इंदौर से फ्लाइट दोपहर 12.20 बजे रवाना होगी। दोपहर 2.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी। फिलहाल 7600 रुपए किराया रहेगा।
इंदौर से फिलहाल चल रही हैं 26 फ्लाइट : इंदौर एयरपोर्ट से फिलहाल 26 फ्लाइट्स की आवाजाही हो रही है। कोरोना संक्रमण के बाद फ्लाइट्स की संख्या कम हुई। कोलकाता फ्लाइट शुरू होने के बाद फ्लाइट संख्या बढ़ेगी। इंदौर से पहले 92 फ्लाइट्स की आवाजाही होती थी। हालांकि जेट एयरवेज के बंद होने के बाद फ्लाइट संख्या कम हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flight between Indore and Kolkata will start from 26, three days a week


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fVPW7a

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "इंदौर-कोलकाता के बीच 26 से शुरू होगी फ्लाइट, सप्ताह में तीन दिन चलेगी"

Post a Comment