4 दिन के ब्रेक के बाद 30 मिनट बारिश, अब तक 11.13 इंच बारिश जो पिछले साल के मुकाबले 2.33 इंच ज्यादा
तहसील क्षेत्र में सावन की शुरुआत में ही 11.13 इंच बारिश दर्ज हाे चुकी है। जबकि पिछले साल इस अवधि में सिर्फ 8.8 इंच बारिश दर्ज हुई थी। जिससे पिछले साल के मुकाबले अब तक 2.2 इंच बारिश दर्ज हाे चुकी है।
तहसील में पिछले चार दिन से बारिश का ब्रेक लगा हुआ है। जिसके बाद शुक्रवार काे दाेपहर 1 बजे करीब माैसम बदला व 30 मिनट बारिश हुई। जिससे माैसम में ठंडक घुली। इस बार पिछले साल के मुकाबले तहसील में अब तक भरपूर बारिश दर्ज हुई है। इसी वजह से तहसील के कई तालाबाें में भरपूर पानी आ गया है। शहर से आठ किमी दूर महू-मानपुर राेड स्थित 35 एकड़ में फैला जामली तालाब पूरी तरह लबालब हाे गया है। सावन में पहली बार ऐसा हाे रहा है कि सावन की शुरुआत में ही यह तालाब लबालब हाे गया है।
ग्रामीणाें का कहना है कि अगर अब 24 घंटे तेज बारिश हाेती है ताे तालाब ओवरफ्लाे हाेने के साथ ही इसकी विस्ट वियर से भी पानी बह निकलेगा। इसके अलावा यशवंत नगर तालाब, चाेरल डेम, नखेरी डेम व गाेशाला स्टाॅप डेम में भी भरपूर पानी आ गया है।
जिले में देपालपुर मेंसबसे ज्यादा हुई बारिश
जिले में अब तक सबसे ज्यादा बारिश देपालपुर में 14.56 इंच दर्ज की गई है। जबकि दूसरे नंबर पर सांवेर 13.74 इंच। वहीं तीसरे नंबर पर गाैतमपुरा 12.9 इंच व चाैथे नंबर पर महू तहसील में 11.13 इंच बारिश दर्ज हुई है। वहीं सबसे कम बारिश इंदाैर शहर मंे केवल 7.64 इंच दर्ज की गई है।
एक घंटे की तेज बारिशसे सड़कों पर बहा पानी
शहर में शाम 5 बजे करीब अचानक घने बादल छाए और तेज बारिश का दाैर शुरू हुअा। करीब एक घंटा तेज बारिश के चलते सड़काें पर पानी बह निकला। वहीं दिनभर की उमस से भी लाेगाें काे राहत मिली। एक घंटा तेज बारिश के बाद रुक-रुककर देर रात तक बारिश का दाैर जारी रहा।
पिछले साल के मुकाबले इस बार बारिश की स्थिति,
शहर 2020 2019
महू 11.13 8.8
सांवेर 13.74 11.14
देपालपुर 14.56 17.48
गाैतमपुरा 12.9 15.56
इंदाैर शहर 7.64 14.2
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C1xbAd
0 Comment to "4 दिन के ब्रेक के बाद 30 मिनट बारिश, अब तक 11.13 इंच बारिश जो पिछले साल के मुकाबले 2.33 इंच ज्यादा"
Post a Comment