रात में टंकियां भरना भूले नपा के कर्मचारी, इसलिए सुबह आधे शहर में नहीं हाे पाई पेयजल सप्लाई

नगरपालिका के कर्मचारियों की लापरवाही से शहर के आधे से ज्यादा लाेगाें के घराें में शुक्रवार सुबह पेयजल सप्लाई नहीं हाे सकी। बिना सूचना पानी नहीं पहुंचने के कारण लाेग पेयजल के लिए परेशान हाेते रहे। सीएमअाे जीके यादव ने कहा कि हंडिया प्लांट पर बिजली लाइन के मेंटेनेंस के कारण कई इलाकों में पानी सप्लाई नहीं हाे पाया है। कुछ इलाकों में पानी पहुंचाया गया।

हकीकत यह है कि हंडिया में 11 केवी लाइन का मेंटेनेंस शुक्रवार सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक किया गया। जबकि हंडिया प्लांट से शहर की टंकियों में रात में पानी पहुंचता है। इसके बाद अगली सुबह शहर काे पानी सप्लाई हाेता है। बीती रात टंकियां क्याें नहीं भरी गई, सीएमओ इसका जवाब नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि पर्याप्त प्रेशर नहीं हाेने की वजह से पानी सप्लाई नहीं हाे सका। बिजली कंपनी ने भी बिना सूचना के मेंटेनेंस किया। इससे भी लाेगाें काे परेशानी हुई।

नई और पुरानी दाे लाइन से हाेता है पानी सप्लाई, 7 टंकियां भराती हैं
हंडिया से हरदा तक पेयजल के लिए दाे पाइप लाइन बिछी हुई हैं। पुरानी लाइन करीब 35 साल पुरानी है। नई जल अवर्धन योजना की पाइप लाइन 2008 में बिछाई। दाेनाें लाइन से शहर की 7 टंकियां भरी जाती हैं। इनसे शहर के 70 प्रतिशत घराें में पानी पहुंचता है। इसमें वार्ड क्रमांक एक सिविल लाइन के पास स्थित पेयजल टंकी, कलेक्टाेरेट, गुर्जर बाेर्डिंग, नया बस स्टैंड, खेड़ीपुरा, बाहेती काॅलाेनी और इंदाैर राेड की एक काॅलाेनियाें की टंकियां शामिल हैं।

प्रताप, बाफना कॉलोनी, घंटाघर सहित आधा शहर रहा प्यासा
वार्ड क्रमांक 1 में सिविल लाइन के पास स्थित पेयजल टंकी नहीं भरने से प्रताप काॅलोनी, बाफना कॉलोनी, अन्नापुरा, काशीबाई कन्या पाठशाला, नपा, घंटाघर क्षेत्र, बड़ा मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी, लखेरा मोहल्ला, गाेलापुरा, एलआईजी, बड़ी सिंधी काॅलाेनी, मानपुरा का कुछ इलाका, चांडक चौराहा, नारायण टाॅकीज, रेलवे स्टेशन, हरदौल बाबा क्षेत्र, मिडिल स्कूल व जिला अस्पताल में पानी सप्लाई नहीं हुआ।

तीन टंकियों से 20-30 मिनट ही हाे सकी पेयजल की सप्लाई
गुरुवार रात शहर की बाहेती काॅलाेनी, गुर्जर बाेर्डिंग व ग्वाल नगर की पेयजल टंकी ही भरा पाईं थी। इनमें से भी पर्याप्त प्रेशर के साथ पानी सप्लाई नहीं हुआ इस कारण लोगों को परेशान होना पड़ा। गुर्जर बाेर्डिंग की पानी की टंकी से छीपानेर राेड इलाके में पानी सप्लाई हाेता है। इस क्षेत्र में 20 से 30 मिनट पानी सप्लाई हुआ। इसमें भी प्रेशर कम रहा। इससे लाेगाें परेशान हुए।

नगरपालिका ने 85 टैंकर पानी शहर के वार्डों में किया सप्लाई
पेयजल संकट के कारण शुक्रवार काे नगरपालिका ने शहर में 85 टैंकर पानी सप्लाई किया। नपा के 6 टैंकर सुबह से लेकर देर शाम तक पानी सप्लाई में लगे रहे। एक दिन के अंतराल में शहर के मोहल्लों में लगी 50 टंकियों काे टैंकर से भरा जाता है। इसके अलावा पेयजल संकट वाले इलाकों में पानी सप्लाई हाेता है। अाैसतन 50 टैंकर राेजाना पानी सप्लाई हाेता है। शुक्रवार काे शाम तक 85 टैंकर पानी बांटा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरदा। टैंकर पहुंचते ही पानी भरने लाेगाें की जमा हुई भीड़।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gQhVFl

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रात में टंकियां भरना भूले नपा के कर्मचारी, इसलिए सुबह आधे शहर में नहीं हाे पाई पेयजल सप्लाई"

Post a Comment