कोरोना से 72 वर्षीय बुजुर्ग की माैत

जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सामान्य व्यक्तियों के साथ जिले में पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं। शनिवार को सोयत के तीन पुलिसकर्मी व एक नगर सैनिक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया, तो उज्जैन में इलाज करा रहे छोटी मस्जिद गली के 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। सुसनेर में एक और पाॅजिटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या 51 हो चुकी है तथा अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
पटेलवाड़ी के पास रहने वाले बुजुर्ग रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी थे जिन्हें पेरालिसिस के अलावा अन्य बीमारी भी थी। सूत्र बताते है कि बुजुर्ग के परिजन उज्जैन रोड पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। बुजुर्ग की वहां 4 दिन तक ओपीडी हुई, लेकिन जब हालात में कोई सुधार नहीं हुआ तो बिजली कंपनी कार्यालय के सामने स्थित निजी अस्पताल में बुजुर्ग के परिजन उन्हें लेकर पहुंचे थे, जहां बुजुर्ग का एक्स-रे हुआ था। अस्पताल प्रबंधन ने बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी, लेकिन बुजुर्ग के परिजन उन्हें उज्जैन लेकर गए थे। उज्जैन अस्पताल में बुजुर्ग के सैंपल लिए थे, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। 70 वर्षीय बुजुर्ग के पहले जिले में कोरोना से दो मौत और हो चुकी है। अप्रैल में आगर के किराना व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत हुई थी। वहीं गत दिवस सुसनेर की एक 70 वर्षीय महिला की उज्जैन में कोरोना के कारण माैत हुई थी।
तीन दिन अस्पताल बंद
उज्जैन रोड के जिस अस्पताल में बुजुर्ग का एक्स-रे हुआ था उसके संचालक ने रविवार को तीन दिन के लिए अस्पताल बंद कर दिया। अस्पताल संचालक विशाल बनासिया का कहना है काेराेना के चलते अस्पताल बंद किया गया है। पूरा अस्पताल सैनेटाइज करवाया जाएगा। बनासिया ने यह भी बताया कि स्टाफ के 15 लोगों के सैंपल दिलवाए गए है।

टीम ने की कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले लोगों की स्क्रीनिंग

आगर मालवा | स्वास्थ्य विभाग की टीम वार्ड 8 में स्थित छोटी मस्जिद गली जो कि कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है, में पहुंची। वहां रहने वाले 17 घरों के 73 लोगों की स्क्रीनिंग की। स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कर सर्दी, खांसी, बुखार के रोगियों की जानकारी ली। यहां रहने वाले एक बुजुर्ग दो दिन पहले उज्जैन में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे जिनकी रविवार को इलाज के दौरान माैत हो चुकी है। सर्वे टीम में पर्यवेक्षक आभूषण पाल, नीलमणि, मोबिना बी, रूबिना बी, शबाना बी आदि मौजूद थे।

अस्पताल प्रबंधन ने दिया जवाब
आगर मालवा | उज्जैन रोड स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक ने सीएमएचओ द्वारा दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब रविवार को पेश कर दिया।
अस्पताल के संचालक ने लिखा है कि हमारे यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार नहीं किया जाता है और न कोरोना पाॅजिटिव 70 वर्षीय बुजुर्ग का उपचार किया था। परिजन हमारे अस्पताल मंे उपचार के लिए बुजुर्ग को लाए थे, लेकिन हमारे द्वारा उक्त मरीज के परिजन को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी। उसके बाद भी अस्पताल को तीन दिन के लिए बंद रखकर सैनेटाइज करवाया जा रहा है। सीएमएचओ डाॅ. विजय सिंह ने संक्रमित मरीज की जानकारी न देने का कहते हुए निजी अस्पताल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था। इसके जवाब में अस्पताल संचालक ने प्रपत्र दिया।

कोर्ट कर्मचारी इंदौर में निकला पाॅजिटिव
आगर कोर्ट का चपरासी इंदौर में पाॅजिटिव पाया गया है। कर्मचारी ने भास्कर को बताया कि सर्दी, खांसी व बुखार होने पर मैंने जिला अस्पताल आगर में जांच करवाई थी। तब मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उसके बाद जब खांसी बंद नहीं हुई व स्वास्थ में सुधार नहीं हुआ तो शाजापुर में इलाज करवाया था। वहां भी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन हालात में सुधार न होने पर मुझे शाजापुर से इंदौर रैफर किया गया था। इंदौर में मेरी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जबकि सीएमएचओ डाॅ. विजय सिंह का कहना है कि कोर्ट का कर्मचारी शाजापुर में ही पाॅजिटिव पाया गया था। उसके बाद ही उसे इंदौर रैफर किया गया था। सीएमएचओ डाॅ. सिंह का कहना है कि उक्त कर्मचारी शाजापुर से अपडाउन करता था इसलिए उसे शाजापुर में ही काउंट किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Outlaw 72-year-old from Corona


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WCOVsN

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कोरोना से 72 वर्षीय बुजुर्ग की माैत"

Post a Comment