स्विमिंग पूल में गिरी चप्पल निकालने में 8 साल की बालिका भी पानी में गिरी, डूबने से माैत

इंदिरा गार्डन में रहने वाली मुस्कान पिता विक्रम सिंह भील (8) अन्य बच्चाें के साथ पेटलावद रोड पर बने एक गार्डन स्थित स्विमिंग पूल के पास खेल रही थी। इस दाैरान पूल के अंदर बच्ची की चप्पल गिर गई। चप्पल निकालते समय मुस्कान स्विमिंग पूल में गिर गई। उसकी डूबने से माैत हाे गई। जानकारी लगते ही बालिका की मां एवं पिता शासकीय अस्पताल पहुंचे।
बताया जा रहा है कि मुस्कान की मां स्विमिंग पूल से कुछ दूरी पर बन रही एक बिल्डिंग में मजदूरी के लिए जाती थी। बच्ची का पिता विक्रम सिंह रेत की गाड़ी खाली करने के लिए गौतमपुरा गया था। मुस्कान के अलावा दो बच्चे स्विमिंग पूल के पास खेल रहे थे। बच्चों ने वहां काम कर रहे मजदूरों को चिल्लाकर बताया। उन्हाेंने बालिका को स्विमिंग पूल से निकालकर पेट का पानी निकालने की कोशिश की। शासकीय अस्पताल बदनावर ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अवैध स्विमिंग पूल को मलबे से भरा था, बारिश का पानी हुआ जमा : कमलनाथ सरकार के माफिया मुक्त अभियान के तहत एसडीएम नेहा साहू के निर्देश पर कलश गार्डन को धराशायी कर दिया गया था। बिल्डिंग से निकले मलबे से स्विमिंग पूल को भी भर दिया गया था जिसके कारण स्विमिंग पूल अनुपयोगी था। इसमें बरसात का पानी एकत्रित हो गया था जिसके कारण बच्चे की डूबने से मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eIL2c9

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "स्विमिंग पूल में गिरी चप्पल निकालने में 8 साल की बालिका भी पानी में गिरी, डूबने से माैत"

Post a Comment