सरकारी योजनाओं का सर्वे कराने के नाम पर 93 लोगों से ऐंठे 1.72 लाख

नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक जालसाज ने 93 बेरोजगारों से 1.72 लाख रुपए ठग लिए। ये रकम उसने एक युवक के माध्यम से हड़पी। कमला नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई बालाघाट निवासी अजीत चौधरी की शिकायत पर की गई।
अजीत नौकरी के सिलसिले में भोपाल आते-जाते रहते हैं। इस बीच उनकी मुलाकात राजनारायण भारद्वाज से हुई। राजनारायण एनजीओ चलाता है। टीआई विजय सिंह सिसोदिया के मुताबिक राजनारायण अपने एनजीओ से ग्रामीण इलाकों में चल रही सरकारी योजनाओं का सर्वे करता है। सर्वे के लिए उसने अजीत से बेरोजगार युवकों को लाने की बात कही। उसने अजीत को समन्वयक व ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार देने का लालच दिया। झांसे में आकर अजीत ने अपने गांव के 93 लोगों से 1.72 लाख रुपए ले लिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z4cL2t
0 Comment to "सरकारी योजनाओं का सर्वे कराने के नाम पर 93 लोगों से ऐंठे 1.72 लाख"
Post a Comment