लोगों को बताए कोरोना से बचने के उपाय, आज से प्रारंभ होगी 40 दिवसीय साधना

गायत्री परिवार जिला समन्वय समिति के तत्वावधान में ब्लाॅक स्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन गायत्री चेतना केंद्र रानीपुर में किया गया। इस विचार गोष्ठी में जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा, उपजोन समन्वयक दीपक मालवी, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी अजय पवार, पर्यावरण प्रभारी अमोल पानकर, जिला सचिव रविशंकर पारखे व अनूप वर्मा ने मार्गदर्शन दिया।

विचार गोष्ठी में एमआर पाटनकर व मधु यादव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद पर्यावरण की जानकारी अमोल पानकर ने दी। उन्होंने कहा कि अब पहाड़िया गोद लेकर पौधारोपण किया जाएगा। अजय पवार ने गांव में पंच महा अभियान चलाने की बात कही। उप जोन समन्वयक दीपक मालवीय ने गुरु की महिमा के बारे में बताया व कहा कि हमें श्रद्धापूर्वक गुरु कार्य करना चाहिए। घोड़ाडोगरी तहसील को युग निर्माणी तहसील बनाने का संकल्प दिलाया।

जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा ने साधना का महत्व बताते हुए कहा कि साधना से ही सिद्धि प्राप्त होती है। आज से 40 दिवसीय साधना प्रारंभ हो रही है। सभी परिजन साधना जरूर करें। इसके बाद कोरोना से बचने के उपाय बताए। सभी परिजनों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क लगाने, स्वच्छता रखने के साथ पर्यावरण शुद्धि के लिए यज्ञ करने की बात कही।

इस विचार गोष्ठी में सुनील वर्मा, डॉ. मनोज पाटनकर, दिलीप डांगे, सुनील शर्मा, खेमराज पंवार, अनिल शर्मा, दिलीप माटे, मधु यादव, गंगाराम पांडे, रामकिशोर यादव, सुदामा भगत चंद्र, सदन बाथरी, भोजराज पंडागरे, रामपाल यादव, विजय मालवीय सहित स्थानीय परिजन मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ivGb0Z

Share this

0 Comment to "लोगों को बताए कोरोना से बचने के उपाय, आज से प्रारंभ होगी 40 दिवसीय साधना"

Post a Comment