प्राइम पार्क कॉलोनी की लूट में बदमाशों के फिंगर प्रिंट्स मिले,घटना स्थल से आधा किमी दूर मिला फुटेज

तेजाजी नगर पुलिस ने राज्य तिलहन संघ उज्जैन से रिटायर्ड कार्यकारी महाप्रबंधक कैलाश नारायण शर्मा के घर से आधा किलोमीटर दूर कुछ घरों से सीसीटीवी फुटेज लिए हैं। वहीं आजाद नगर सीएसपी की टीम करीब आधा दर्जन लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं पूर्व क्षेत्र के एसपी विजय खत्री ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई हैं। इधर एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि एफएसएल टीम ने घटना स्थल से बदमाशों के फिंगर प्रिंट्स लिए हैं। आधार कार्ड की वेबसाइट से इनकी पहचान की जा रही है।

इधर अब तक की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बदमाश खेत की चार फीट की दीवार फांदकर आए थे। अधिकारियों ने कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी है, वहीं रहवासियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की।
प्राइम पार्क कॉलोनी में शनिवार रात तीन बदमाश खिड़की की ग्रिल उखाड़कर घर में घुसे थे। उन्होंने पूरा घर खंगाला, लेकिन कुछ नहीं मिला। फिर शर्मा के कमरे में गए। जैसे ही उनकी नींद खुली तो बदमाशों ने उनके सिर पर बल्ली मार दी थी। दीवार की तरफ मुंह करवाकर उन्हें बंधक बना लिया था। ड्यूप्लेक्स टाइप मकान में शर्मा नीचे और बेटा अंकित, बहू व पोता ऊपर की मंजिल में सो रहे थे। वहीं 24 घंटे तक पुलिस घटना को छिपाए रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eNptqP

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "प्राइम पार्क कॉलोनी की लूट में बदमाशों के फिंगर प्रिंट्स मिले,घटना स्थल से आधा किमी दूर मिला फुटेज"

Post a Comment