टीचर खुद के खर्च से दे रही हैं बच्चों को स्टेशनरी

शासकीय कन्या मावि की छात्राओं की पढ़ाई नहीं रुके इसके लिए शिक्षिका ललिता कदम ने कक्षा छठी, 7वीं व 8वीं की छात्राओं को वॉट्सएप के माध्यम से सभी विषयों की जानकारी देकर अध्ययन की ओर आकर्षित कर रही हैं, ताकि वे पढ़ने की आदत भूल न जाएं। ललिता कदम ने छात्राओं के घर-घर जाकर किताब, पेन, पेंसिल कंपास व अन्य सामान अपने खुद के खर्च से खरीदकर दे रही हैं। वे छात्राओं को समझाइश भी दे रही हैं कि जिस प्रकार विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन करते थे वैसे ही घर में पढ़ें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Teacher is giving stationery to children at her own expense


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gq3RlC

Share this

0 Comment to "टीचर खुद के खर्च से दे रही हैं बच्चों को स्टेशनरी"

Post a Comment