पहले बाइक चलाना सिखाता फिर मास्टर चाबी देकर चोरी कराता, दो चोर गिरफ्तार

काेतवाली पुलिस ने गुरुवार काे बाइक चाेरी करना सिखाने वाले मास्टर ट्रेनर एक युवक और नाबालिग काे पकड़ा है। आराेपी युवक ने पहले नाबालिग काे बाइक चलाना सिखाया। जब नाबालिग बाइक चलाना सीख गया ताे मास्टर चाबी देकर उससे बाइक चाेरी करवाता था। काेतवाली टीआई संताेष सिंह चाैहान ने बताया कि बाइक सिखाने वाला आराेपी युवक राेहित चावरे पिता राधे लाल चावरे (21) बजरंग चाैक हाेशंगाबाद का निवासी है। उसे गिरफ्तार किया है।
टीआई ने बताया कि 23 सितंबर काे मीनाक्षी चाैक के पास ब्लड बैंक के सामने से अरविंद बडगूजर निवासी रामगंज दशहरा मैदान की बाइक एमपी 05 एमएल 6399 काे एक युवक ने चाेरी कर ले गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिग आराेपी काे गिरफ्तार किया ताे उसने मास्टर माइंड का नाम उजागर कर दिया। पुलिस ने दाेनाें पर केस दर्ज किया है। आराेपी काे जेल और नाबालिग काे बाल न्यायालय भेज दिया है। आरोपी रोहित अपने साथी नाबालिग को बाइक चलाना सिखाता था। एक्सपर्ट हो जाने के बाद उससे बाइक चोरी कराता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i0E7g5
0 Comment to "पहले बाइक चलाना सिखाता फिर मास्टर चाबी देकर चोरी कराता, दो चोर गिरफ्तार"
Post a Comment