झूला सजाओ में दीपाली प्रथम, राखी बनाओ व थाली सजाओ में सुहानी साेमानी रहीं अव्वल

काेराेना संक्रमण के चलते सावन महीने में हाेने वाले झूला उत्सव, सावन उत्सव और राखी के दाैरान हाेने वाली प्रतियोगिताएं नहीं हाे सकीं। इसी वजह से माहेश्वरी महिला मंडल ने ऑनलाइन झूला सजाओ, राखी बनाओ और थाली सजाओ सहित अन्य प्रतियाेगिताएं रखी। इसमें प्रतियाेगियाें ने वीडियाे बनाकर वाॅट्सएप किए। प्रतियाेगिताओ में विजेताओ काे लाॅकडाउन खत्म हाेने के बाद सामाजिक मंच पर सम्मानित किया जाएगा।
समाज की प्रचार मंत्री रीना मूंदड़ा ने बताया कि साेशल डिस्टेंस की वजह से सामूहिक रूप से सावन माह में कार्यक्रम आयाेजित नहीं किए गए। इसी वजह से अाॅनलाइन प्रतियाेगिताएं रखी। इसमें झूले पर भजन गायन प्रतियोगिता, सत्तू सजाओ प्रतियोगिता, राखी बनाओ, राखी की थाली सजाओ प्रतियोगिता, राखी पर कुछ मीठा हो जाए प्रतियोगिता, भगवान का झूला सजाओ प्रतियोगिता हुई। इसमें महिलाओं ने सजाते हुए वीडियाे वाट्सएप किए। प्रतियाेगिता में महिला मंडल की संरक्षक उर्मिला सादानी, गोपी तोषीनवाल, अध्यक्ष रेखा मोहता, सचिव रागिनी तोषीनवाल का सहयाेग रहा।
ये रहीं प्रतियाेगिता की विजेता : झूले पर भजन गायन प्रतियाेगिता में प्रथम अष्मिता बंग, द्वितीय शिल्पा तापड़िया, तृतीय दीपाली मूंदड़ा रही। इसी तरह झूला सजाअाे प्रतियाेगिता में दीपाली मूंदड़ा प्रथम, सुहानी साेमानी द्वितीय, ध्रुविका राठी व अंशिका राठी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। राखी बनाओ थाली सजाओ प्रतियाेगिता में पहले स्थान पर सुहानी साेमानी, दूसरे स्थान पर प्रीति मंत्री और तीसरे स्थान पर रानू सारड़ा रही। सत्तू सजाओ प्रतियाेगिता में आयुषी मूंदड़ा रही। इसके अलावा राखी मीठा बनाओ प्रतियाेगिता में वृंदा राठी प्रथम, कविता सादानी द्वितीय अाैर अनुपमा राठी तृतीय स्थान पर रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jQxSxm

Share this

0 Comment to "झूला सजाओ में दीपाली प्रथम, राखी बनाओ व थाली सजाओ में सुहानी साेमानी रहीं अव्वल"

Post a Comment