गला घाेंटकर पत्नी की हत्या, शव पेटी में छिपाया, दो दिन उसी पर सोता रहा

शहर के माेतीनगर थाना क्षेत्र के भगतसिंह वार्ड में तीन दिन पहले एक सनकी और शराबी युवक ने पहले अपनी पत्नी की गला घाेंटकर हत्या कर दी और फिर उसकी लाश घर में रखी पलंग पेटी में छिपा दी। शनिवार और रविवार की रात वह उसी पलंग पर साेता भी रहा, जिसके नीचे पत्नी की लाश रखी थी। बीती रात शराब के नशे में आराेपी की जुबान फिसल गई। जब उसने नशे में किसी से पत्नी की हत्या का जिक्र किया ताे बात उसके मायके वालाें तक पहुंच गई।
मायके पक्ष के लाेग उसकी तलाश में घर गए ताे आराेपी गुमराह करके उन्हें लाैटाता रहा। लाश सड़ने के कारण उससे दुर्गंध आने लगी थी। मायके पक्ष के लाेगाें ने जैसे ही घर के अंदर कदम रखा ताे असहनीय बदबू आई। जब पलंग खाेला गया ताे उसमें लाश मिली। पुलिस ने आराेपी काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार भाेपाल राेड पर राघव गार्डन के पीछे शेरसिंह पिता गुलाब लड़िया का घर है। शराबखाेरी के कारण आए दिन उसका पत्नी भारती (30)से झगड़ा हाेता था। कुछ दिन पहले पत्नी उससे झगड़े के बाद अपने मायके चली गई थी और शुक्रवार काे लाैटकर आई थी। उसका 10 साल का बेटा ननिहाल में राजीवनगर वार्ड में रहता है। शनिवार की रात शेरसिंह शराब पीकर अाया ताे उसका पत्नी से फिर झगड़ा हुआ। शेरसिंह ने उसका गला घाेंट दिया और लाश पलंग पेटी में रख दी। इसके बाद उसी पलंग पर साेता रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38ykEQB
0 Comment to "गला घाेंटकर पत्नी की हत्या, शव पेटी में छिपाया, दो दिन उसी पर सोता रहा"
Post a Comment