कॉलेजों में जल्द शुरू होने वाली है ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया, छात्र घर बैठे मोबाइल से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बस एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट आने के हफ्तेभर या उससे भी कम समय में गाइडलाइन भी जारी हो जाएगी। इस बार कोरोना संकट के कारण रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया सरल होगी, ताकि छात्र घर बैठे प्रक्रिया कर सकें। दस्तावेज सत्यापन भी खुद करना होगा यानी सेल्फ अटेस्टेड की व्यवस्था लागू होगी। दस्तावेज सत्यापन के लिए कॉलेजों में चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे। हालांकि एडमिशन के समय छात्र सीधे फीस के साथ ही दस्तावेज जमा करवा
देगा। तभी मौके पर सत्यापन भी हो जाएगा। इंदौर में103 कॉलेजों में ऑनलाइन और 37 में ऑफलाइन एडमिशन होंगे।
यूजी के रिजल्ट में देरी से पीजी की एडमिशन प्रक्रिया पर असर- इधर, यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षा होने का निर्णय हो चुका है। ऐसे में अब परीक्षा और रिजल्ट में समय लगेगा। इसी कारण पीजी की एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने में समय लगेगा। अगर रिजल्ट अक्टूबर के बाद आते हैं तो पीजी के नए सत्र में देरी होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZMagSL

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कॉलेजों में जल्द शुरू होने वाली है ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया, छात्र घर बैठे मोबाइल से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन"

Post a Comment