नागझिरी उद्योगपुरी में वाटर रिचार्ज के लिए बन रहा था तालाब, बीच में रुकवा दिया काम ; उद्योग विभाग बोला- जनसहयोग से पौधे लगवाएंगे, खुदाई की अनुमति नहीं

नागझिरी उद्याेगपुरी में एक तालाब की खुदाई शुरू होने के बाद बंद हो गई। मक्सी रोड उद्योगपुरी की तर्ज पर चार एकड़ जमीन में तालाब सह वॉटर रिचार्ज पिट बनाया जाना था। औद्योगिक क्षेत्र की जमीन जिला उद्योग केंद्र के आधिपत्य की है। ऐसे में केंद्र से अनुमति लिए बगैर यहां कोई काम नहीं किया जा सकता है। हालांकि केंद्र के अफसरों का कहना है उद्योगपतियों की मंशा है कि यहां पर पौधारोपण किया जाए। यह ग्रीन बेल्ट की जमीन है। उद्योगपतियाें का कहना है पूरा काम जनसहयोग से किया जा रहा है। खुदाई के काम में लगने वाले उपकरण भी उद्योगपति मुहैया करवा जा रहे हैं। यहां पांच हजार पौधे लगाए जाएंगे। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एआर सोनी ने काम रुकवा दिया है। उद्योगपुरी में कहीं भी खुदाई के लिए किसी को अनुमति नहीं दी है।
रिचार्ज पिट से सुधरे भूजल स्तर
जिस स्थान पर तालाब खुदवाया जा रहा है वह ग्रीन बेल्ट की जमीन है। वहां पर रिचार्ज पिट बनाया जा रहा है, जिससे भूजल का स्तर बढ़ेगा।
सुनील भावसार, अध्यक्ष, नागझिरी औद्योगिक इकाई
उद्योगों के बीच तालाब बनाने से सीपेज का पानी फैक्टरियों में जाएगा। जिनकी फैक्टरियां आसपास है, कम से कम उन उद्योगपतियों से भी इस संबंध में चर्चा की जाना चाहिए।
अशोक चौधरी, सचिव अवंतिका उद्योग संघ
मक्सी रोड उद्योगपुरी की तर्ज पर नागझिरी में तालाब का काम शुरू हुआ था। इससे भूजल स्तर सुधरेगा। तालाब के आसपास पांच हजार पौधे लगाने से हरियाली भी होगी।
सोनू गेहलोत, निगम सभापति
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WEFpp8
0 Comment to "नागझिरी उद्योगपुरी में वाटर रिचार्ज के लिए बन रहा था तालाब, बीच में रुकवा दिया काम ; उद्योग विभाग बोला- जनसहयोग से पौधे लगवाएंगे, खुदाई की अनुमति नहीं"
Post a Comment