किराना व्यापारी के यहां काम करने वाले तिरला के व्यक्ति की पत्नी भी पाॅजिटिव

धार और जिले में काेराेना पाॅजिटिव मरीज सामने आने के बाद प्रशासन ने जिले में शनिवार और रविवार काे लाॅकडाउन घाेषित किया था, कई लाेग घूमने निकल पड़े। विभिन्न चाैराहाें पर तैनात पुलिस जवानाें ने राेका। कारण से संतुष्ट न हाेने पर जुर्माना किया। रविवार काे जिले में 5 संक्रमित बढ़े हैं। धार के हटवाड़ा क्षेत्र के पाॅजिटिव पाए गए किराना व्यापारी के यहां काम करने वाले तिरला के व्यक्ति की पत्नी काे भी पाॅजिटिव पाया गया है।
तिरला की महिला की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम धार से तिरला पहुंची। परिवार के 6 लाेगाें काे क्वारेंटाइन किया। क्षत्रीपुरा में लाेगाें की स्कीनिंग की। तापमान जांचा व सघर में रहने के निर्देश दिए।
जमोदी, पीथमपुर का युवक फैक्टरी में कार्य करता है। 12 को इंदौर गया था। आने के बाद बुखार हुआ। 15 को सैंपल किया। 18 काे रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। मनावर के बुजुर्ग व्यापारी को बुखार अाने पर 16 काे सैंपल लिया। 18 काे पाॅजिटिव रिपाेर्ट आई। परिजन काे क्वारेंटाइन किया है।

गृह नगर महेश्वर गया था जवान, लाैटने पर तबीयत बिगड़ी
जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डाॅ. संजय भंडारी के अनुसार धार डीआरपी लाइन निवासी जवान 2 जुलाई से अवकाश पर गृह क्षेत्र महेश्वर गया था। आने के बाद बुखार व सर्दी की शिकायत पर 15 जुलाई काे कोविड टेस्ट कराया। 18 काे रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। सीसीसी में भर्ती किया है। परिवार के 3 सदस्यों को क्वारेंटाइन किया है। मेहगांव टांडाखेड़ा तहसील सरदारपुर का युवक मंदसौर में बैंक में कार्य करता है। जहां पूर्व में पॉजिटिव मरीज उसका सहकर्मी था। जुलाई में मंदसौर से घर आया था। 11 को सर्दी-खांसी होने पर 15 को सैंपल लिया। जिसमें पॉजिटिव पाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The wife of the person of Tirala who works at the grocery business is also positive


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fMeWxn

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "किराना व्यापारी के यहां काम करने वाले तिरला के व्यक्ति की पत्नी भी पाॅजिटिव"

Post a Comment