रिपाेर्ट निगेटिव आते ही समर्थकाें ने उत्साह में कर दी आतिशबाजी, अब हाेगा लाॅकडाउन उल्लंघन का केस

सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल की काेराेना रिपाेर्ट निगेटिव अाने पर उनके कांग्रेसी समर्थकाें ने रविवार काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने चाैराहे पर आतिशबाजी कर जमकर जश्न मनाया। प्रशासन ने पूरे जिले में शनिवार और रविवार काे लाॅकडाउन घाेषित किया है। साथ ही इसका उल्लंघन करने वालाें पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसके बावजूद विधायक समर्थकाें ने अति उत्साह में आकर लाॅकडाउन का उल्लंघन किया। अधिकारियाें ने नियम ताेड़ने वालाें पर केस दर्ज करने की बात कही है।
ग्रेवाल ने कोरोना की 2 बार जांच करवाई : विधायक ग्रेवाल सहित उनके स्टाफ की दूसरी बार कोरोना जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के भतीजे एवं कार्यालय कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट विगत दिनो पॉजीटिव आने के बाद विधायक ग्रेवाल 18 जुलाई को स्वयं धार जिला भोज अस्पताल के कोरोना जांच सेंटर पर पहुंचे और सैंपल दिया। रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर विधायक ग्रेवाल के कोरोना पॉजीटिव होने की खबरें वायरल हो जाने से तहसील सहित जिलेभर में समर्थकों एवं चाहने वालों में चिंता का माहौल हो गया। दोपहर में विधायक एवं स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आते ही सरदारपुर के शंकर-हनुमान मंदिर में नागरिकों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। विधायक ने कहा कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। स्वयं आगे आकर नजदीकी कोरोना जांच सेंटर पर पहुंचकर अपनी जांच करवाना चाहिए ताकि हम दूसरों को संक्रमित होने से बचा सकें। इसके पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुन्दसिंह गौतम के 8 जुलाई को संक्रमित होने पर ग्रेवाल ने भी 9 जुलाई को कोरोना की जांच करवाई थी। रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

कार्रवाई ताे हाेनी चाहिए, टीआई काे कह रहा हूं
लाॅकडाउन का उल्लंघन हुआ है ताे कार्रवाई तो होनी चाहिए। मैं टीआई काे अवगत करवा रहा हूं।
विजय राय, एसडीएम, सरदारपुर

तहसीलदार-एसडीएम की रिपाेर्ट आने पर केस दर्ज हाेगा
तहसीलदार या एसडीएम की रिपाेर्ट आने पर लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालाें पर केस दर्ज किया जाएगा।
एश्वर्य शास्त्री, एसडीओपी सरदारपुर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
As soon as the report came negative, the supporters made fireworks in enthusiasm, now the case of lockdown violation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OIJd48

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रिपाेर्ट निगेटिव आते ही समर्थकाें ने उत्साह में कर दी आतिशबाजी, अब हाेगा लाॅकडाउन उल्लंघन का केस"

Post a Comment