राेड की मरम्मत नपा ने अधूरी छाेड़ी, गड्ढों भरी सड़काें पर वाहन चलाना हो रहा मुश्किल

नगर पालिका ने एसबीआई चाैराहे और परशुराम चाैक पर हुए गड्ढों की मरम्मत कर काम बंद कर दिया है। परशुराम चाैक से नई सब्जी मंडी हाेते हुए एसबीआई चाैराहे तक जगह-जगह गड्ढों भरी सड़क अधूरी छाेड़ दी।

इसके चलते इस मार्ग से निकलने वाले वाहन चालक खासे परेशान हैं। नपा ने मरम्मत के लिए 20 दिन हाईवे काे वन-वे किया। इस कारण शहर में जगह-जगह राेजाना जाम लगता रहा। इसके बाद भी मरम्मत का काम पूरा नहीं हाे सका। नागरिक मानव अधिकार परिषद के पूर्व जिला संगठक सचिन टांक ने नपा सीएमओ जीके यादव काे पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।

उन्होंने कहा कि हाईवे के परशुराम चाैराहे से लेकर एसबीअई चाैक तक सड़क जर्जर हालत में है। दाेनाें चौराहों पर मरम्मत के बाद काम बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि मरम्मत काे लेकर तीन पत्र लिखे गए, लेकिन अब तक एक का भी जवाब नहीं मिला। उन्होंने मरम्मत पूर्ण कराने की मांग की है।

सब्जी मंडी राेड पर बारिश से फैला कीचड़

जर्जर हाे चुकी नई सब्जी मंडी राेड पर बारिश से कीचड़ फैल गया है। भारी वाहनों के गुजरते समय गड्ढों में भरा कीचड़ राहगीरों पर उछल रहा है। इससे झगड़े की नौबत बन रही है। इसके अलावा गड्ढों से दुर्घटना का अंदेशा भी बना हुआ है। इसी तरह रेलवे स्टेशन राेड, मिडिल स्कूल के अासपास व नया बस स्टैंड राेड भी जगह-जगह से उखड़ गई है।

मटेरियल आते ही सड़क की मरम्मत करा देंगे

आगामी 15 दिन में नई सब्जी मंडी सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी। इसके लिए मटेरियल बुलाया गया है। मटेरियल आते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

-जीके यादव, सीएमओ, हरदा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ngfYFJ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "राेड की मरम्मत नपा ने अधूरी छाेड़ी, गड्ढों भरी सड़काें पर वाहन चलाना हो रहा मुश्किल"

Post a Comment