रेप का आराेप लगाने वाली युवती ने जेएसओ से मंदिर में की शादी
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (जेएसओ) अमित साहू पर रेप और जबरन गर्भपात का आराेप लगाने के मामले में नया माेड़ आ गया। दूसरे दिन रविवार काे आराेप लगाने वाली युवती ने जेएसओ से आर्य समाज के मंदिर में शादी की।
इसके बाद जाेड़े में थाने पहुंचकर युवती ने पुलिस काे बयान दिए। इसमें उसने कहा कि उसे पत्नी की सार्वजनिक ताैर पर मान्यता नहीं मिली थी। इसी से वह नाराज थी। उसे पति द्वारा छाेड़े जाने का भी शक था। अब दाेनाें एक साथ रहेंगे। युवती ने एक दिन पहले थाने में शिकायत की थी। इसमें नाैकरी का झांसा देकर जेएसओ अमित साहू पर रेप व जबरन गर्भपात का आराेप लगाए थे।
इसके अलावा दूसरे लाेगाें से संबंध बनाने के आराेप भी लगाए थे। युवती व जेएसओ शादी के बाद थाने पहुंचे। इसमें युवती ने पुलिस काे बताया कि उसे जेएसओ ने सार्वजनिक ताैर पर पत्नी की मान्यता नहीं दी थी। इससे वह काफी परेशान थी। इसी के चलते गुस्से में आकर उसने जेएसओ की शिकायत की थी। अब वह शिकायत वापस लेना चाहती है।
जेएसओ साहू ने कहा कि अब दाेनाें एक साथ रहेंगे। शादी की सूचना दाेनाें के परिवार के सदस्यों काे भी दी जा रही है। इधर, थाना प्रभारी सीताराम पटेल ने कहा कि आर्य समाज से शादी के बाद दाेनाें थाने पहुंचे थे। उनके बयान लिए गए हैं। दाेनाें ने आपस में सुलह कर आगे का जीवन साथ बिताने का निर्णय लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nharid
0 Comment to "रेप का आराेप लगाने वाली युवती ने जेएसओ से मंदिर में की शादी"
Post a Comment