अंधेरे में 32 घंटे रहे वार्डवासी, लाइन शिफ्ट कराने के आश्वासन के बाद जोड़ने दिए तार
तेज धमाके के साथ दूधडेयरी बस्ती की छताें पर टूटकर गिरी 11 केवी बिजली लाइन के तार दूसरे दिन विराेध के बाद बड़ी मुश्किल से जाेड़े जा सके। करीब साढ़े 32 घंटे बाद बिजली सप्लाई शुरू हाे सकी। रविवार दोपहर करीब 1 बजे आधा दर्जन पुलिस जवानों की मौजूदगी में टूटी हुई लाइन के तार काे जाेड़ा जा सका। राजस्थान के बांसवाड़ा में हाईटेशन लाइन की चपेट में आई स्कूटी सवार शिक्षिका की जलकर हुई माैत से सहमे लाेगाें ने कहा कि एक साल में तीन बार तार टूट चुके हैं।
इससे किसी भी समय बड़ा हादसा हाे सकता है। इसी के चलते उन्होंने विराेध करते हुए लाइन काे शिफ्ट करने की मांग की है। नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने 8 दिन में वर्क ऑर्डर जारी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लाेगाें ने बिजली कंपनी के कर्मचारियों काे काम करने दिया। करीब एक घंटे में कर्मचारियों ने सप्लाई लाइन जाेड़ी। इस बीच क्षेत्र की बिजली बंद रही। वार्डवासियों ने बताया कि लाेग हादसे की आशंका में सहम गए थे।
पुलिस के पहरे में शुरू हो सकी बिजली सप्लाई
दोपहर 1 बजे सिटी काेतवाली के 6 जवान माैके पर पहुंचे। इसके बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी पहुंचे। जवानों ने लाेगाें से चर्चा कर उन्हें समझाइश दी। इसी बीच नपाध्यक्ष जैन मोबाइल पर काॅल कर लाेगाें काे 8 दिन में वर्क ऑर्डर जारी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लाेगाें ने कंपनी के कर्मचारियों काे काम करने दिया।
3.58 लाख रुपए से शिफ्ट हाेगी लाइन
दूध डेयरी की बस्ती में गली नंबर 4, 5, 6, 7 व 8 के ऊपर से निकल रही 11 केवी बिजली लाइन 3 लाख 58 हजार 835 रुपए से शिफ्ट हाेगी। इसके टेंडर 31 जनवरी काे हाे चुके हैं। लेकिन नगरपालिका ने इसके लिए वर्क ऑर्डर जारी नहीं किए हैं। इसके चलते काम शुरू नहीं हाे सका है।
बार-बार तार टूटने के कारण विराेध किया
सुबह जब बिजली लाइन के तार टूटे तब सब घराें में साे रहे थे। दिन में तार टूटते ताे बड़ा हादसा हाे सकता था। बार-बार तार टूटने से लाेग डरे हुए हैं। इसी के चलते विराेध कर तार नहीं जाेड़ने दिए। पीएम आवास के तहत मकानों का निर्माण चल रहा है। छत से गुजर रह ताराें से हादसे का डर बना रहता है।
गुड्डाे बाई, गली नंबर 5 दूध डेयरी, हरदा
पहले तार टूटे थे ताे दाे बकरियां चपेट में आई थी। तार टूटने की घटना दिन में हाेती ताे बड़ा हादसा हाे सकता था। अधिकारियों काे बार-बार शिकायत की, लेकिन लाइन शिफ्ट नहीं की गई। परिवार की सुरक्षा काे लेकर लाेगाें में डर है। इसी वजह से विराेध किया।
-जावेद खान, गली नंबर 6 दूध डेयरी, हरदा
लाइन शिफ्टिंग के टेंडर हाे चुके हैं। एक दिन पहले भी तेज धमाके से लाइन टूटकर छत पर गिरी। तेज आवाज से लाेगाें की नींद खुली ताे बाहर निकलकर देखा तब हादसे का पता चला। दिन में हादसा हाेता ताे जानमाल का नुकसान हाे सकता था।
-शेख असफाक, गली नंबर 5 दूध डेयरी, हरदा
लाॅकडाउन की वजह से बिजली लाइन शिफ्टिंग का काम अटक गया था। वर्क ऑर्डर हाेना बाकी है। ऑर्डर मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। लाेगाें की विराेध की वजह से सप्लाई शुरू नहीं हाे सकी थी। पुलिस और नपाध्यक्ष की समझाइश के बाद लाेग माने।
शैलेष जराठे, एई, बिजली कंपनी,हरदा
बिजली लाइन शिफ्ट करने के टेंडर हाे चुके हैं। लाेगाें काे अाठ दिन में वर्क ऑर्डर जारी करने का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद बिजली कंपनी शिफ्टिंग की कार्रवाई करेगी।
सुरेंद्र जैन, नपाध्यक्ष, हरदा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oTe6Dj
0 Comment to "अंधेरे में 32 घंटे रहे वार्डवासी, लाइन शिफ्ट कराने के आश्वासन के बाद जोड़ने दिए तार"
Post a Comment