सब इंजीनियर का तीन दिन का वेतन रोकने के निर्देश

खाचरौद जनपद पंचायत के ग्राम भीकमपुर में निर्माणाधीन गोशाला के निरीक्षण में सरफेस का स्लोप ऊपर नीचे पाए जाने पर बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने नाराजगी व्यक्त की। सब इंजीनियर से कहा इतने छोटे से काम में भी गड़बड़ी कर रखी है। स्लोप तक मेंटेन नहीं किया, नौकरी क्यों नहीं छोड़ देते? बोले ये काम तो मिस्त्री पर नजर रखने से ही अच्छे हो जाते हैं। उन्होंने संबंधित इंजीनियर का तीन दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने कहा नवनिर्मित सभी गोशालाओं का एक बार पुनः कार्यपालन यंत्री से निरीक्षण करवाया जाए एवं छोटी-मोटी गलतियों को तुरंत ठीक करें। उन्होंने ग्राम भीकमपुर के अलावा बड़ा गांव में भी नवनिर्मित गोशालाओं का निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य बचे हैं, उनको सात दिन में पूरा कर गोशालाएं प्रारंभ करें।कलेक्टर ने भीकमपुर में गोशाला संचालन समिति के सदस्यों से चर्चा की तथा गोशाला में निर्मित भूसा गोडाउन एवं नाडेप देखा। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए गोशाला के लिए आरक्षित शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाएं व जमीन का सीमांकन कर पंचायत से फेंसिंग करवाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gp2S5L

Share this

0 Comment to "सब इंजीनियर का तीन दिन का वेतन रोकने के निर्देश"

Post a Comment