संविधान को साक्षी मान करवाई सुनील और कामिनी की शादी

अनलॉक में 30 जून को भीम सेना प्रदेश संगठन मंत्री कमल मालवीय के भाई सुनील मालवीय की शादी कामनी मालवीय से हुई जो बाबा आंबेडकर के संविधान को साक्षी मानकर कराई गई। वर-वधू के साथ भीम सेना प्रदेश संगठन मंत्री कमल मालवीय ने बताया वैवाहिक सभी रस्मों से संविधान की शपथ लेकर शादी करना सर्वोपरी है, क्योंकि संविधान व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता का संदेश देता है। साथ ही अनेकता में एकता का संदेश भी देता हैं इसलिए इस तरह की शादी करके संविधान के प्रति देशवासियों को जागरूक करना उत्थान सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य हैं। इससे देश में भाइचारा का निर्माण होता है। शादी की रस्म पूरी करने से पहले साथ आए सभी सदस्यों के सैनिटाइजर से हाथ धुलवाकर स्वागत किया। भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया और संगठन मंत्री ने वर-वधू को संविधान की शपथ दिलवाई। निखिल मालवीय, महेश मालवीय, मुकेश बड़गुर्जर, ज्योति मालवीय, अक्षय कौशल मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunil and Kamini's marriage made the Constitution a witness


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e51145

Share this

0 Comment to "संविधान को साक्षी मान करवाई सुनील और कामिनी की शादी"

Post a Comment