आधे घंटे बात करता रहा, फोन कटते ही खुद को गोली मारी, इंदौर रैफर

एकतरफा प्यार में शाजापुर की बेटी की जावरा में हुई हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जिले से लगे सारंगपुर में भी ऐसा ही घटनाक्रम सामने आया। इसमें पहले से विवाहित युवक प्रेम प्रसंग के चलते सारंगपुर पहुंचा और खुद को गोली मार ली।
गोली चलने की आवाज के बाद दुकान के बाहर घायल पड़े युवक को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवक को अस्पताल भेजा, जहां से उसे शाजापुर रैफर कर दिया। गंभीर होने पर घायल युवक को शाजापुर से भी इंदौर रैफर कर दिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया वह मोबाइल से आधे घंटे तक बात करता रहा। फोन कटने के बाद उसने खुद को गोली मार ली।
युवक पचोर का रहने वाला
सारंगपुर टीआई उमाशंकर मुकाती के अनुसार नगर के अतिव्यस्त चौराहा बाग कुआं टंकी चौराहा में पचोर के युवक ने सारंगपुर आकर 315 बोर के देशी कट्टे से
खुद को गोली मार ली। खुद को गोली मारने के कारणों का फिलहाल पुलिस ने खुलासा नहीं किया। पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवक पचोर का रहने वाला है और उसका नाम बंटी पिता महेश मेवाड़ा उम्र 30 वर्ष होना बताया गया। बंटी मेवाड़ा ने बाग कुआं टंकी के सामने एक कुंभकार के मकान के सामने देशी कट्टे से दाहिने गाल पर गोली मार ली, जिससे वह घायल हो गया। युवक के पास से एक जिंदा कारतूस व चार-पांच कील तथा एक मोबाइल मिला है।
विवाहित है युवक
जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे की है। इससे पहले युवक प्रेम प्रसंग के चलते महिला के मोहल्ले में ही आधे घंटे तक बातें करता रहा। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि फोन कटते ही उसने खुद को गोली मार ली। इधर, कुछ लोगों ने बताया कि घायल बंटी पहले से विवाहित है और एक साल पहले वह सारंगपुर की महिला के संपर्क में आया था। वहीं पुलिस भी शहर की महिला से संपर्क को लेकर जांच कर रही है।
बयान होने के बाद ही स्पष्ट होगा कारण
^क्षेत्रों के लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं। पहली प्राथमिकता के आधार पर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाना था। इसके बाद जो साक्ष्य सामने आए हैं, उसके अनुसार प्रेम प्रसंग का मामला होना सामने आया है। संबंधितों के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
उमाशंकर मुकाती, टीआई सारंगपुर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Talked for half an hour, shot himself as soon as the phone was disconnected, Indore Refer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zj6boZ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "आधे घंटे बात करता रहा, फोन कटते ही खुद को गोली मारी, इंदौर रैफर"

Post a Comment