फांसी लगने से ही हुई कैदी की मौत : पोस्टमार्टम रिपोर्ट
उपजेल की बैरक के टॉयलेट में मिले वृद्ध कैदी राधेश्याम की मौत का कारण पोस्टमार्टम में फांसी पाया है। बैरक में बंद 13 अन्य कैदी नहीं बता पा रहे कि वृद्ध कैदी ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया है। इस मामले में आगे की जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा की जाएगी जो जल्दी ही शुरू होगी। उपजेल के जेलर प्रहलाद वरकड़े ने बताया कि कैदी की मौत के मामले में लापरवाही पाए जाने पर जेल के मुख्य प्रहरी आईवर विक्टर और प्रहरी ओमप्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी के साथ कैदी की मौत से जुड़े तथ्यों की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई है। कैदी के बारे में कहा जा रहा है कि कई बार ऐसा लगता था कि उसका मानसिक संतुलन गड़बड़ा रहा है। अपने भाई की हत्या के आरोप में इस कैदी के दो बेटों को जमानत मिल चुकी है। यह उस मामले में अकेला बंद था और उदास रहने लगा था। फांसी लगाने की वजह न्यायालयीन जांच के बाद सामने आएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OU5dZZ
0 Comment to "फांसी लगने से ही हुई कैदी की मौत : पोस्टमार्टम रिपोर्ट"
Post a Comment