चौकड़ी समिति पर किसानों का प्रदर्शन, कहा- खाते में रािश आने तक जारी रहेगा हमारा धरना

चौकड़ी समिति में चना बेचने के एक माह बाद भी जब राशि का भुगतान नहीं हुआ ताे किसानाें ने बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक समिति कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियाें ने जल्द भुगतान दिलाने का आश्वासन देकर धरना खत्म कराने की समझाइश दी, लेकिन किसान भुगतान की मांग पर अड़े रहे। कांग्रेस ने भी धरना प्रदर्शन में शामिल होकर समर्थन दिया है। किसान संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से मुलाकात कर जल्द भुगतान दिलाने को लेकर ज्ञापन दिया। समिति के सामने 24 से ज्यादा किसानों ने धरना प्रदर्शन किया।
तहसीलदार अलका एक्का और टीआई ज्ञानू जायसवाल ने घोटाला की जांच के कारण भुगतान में देरी का हवाला दिया। कहा किसान धरना समाप्त कर दें, जल्द राशि मिल जाएगी। किसानों ने साफ कहा कि चना बेचने के बाद भुगतान कब मिलेगा, प्रशासन लिखित में तारीख दे, तभी धरना समाप्त करेंगे। जब तक भुगतान खाते में नहीं आता, धरना प्रदर्शन जारी रखा जाएगा। तहसीलदार ने कहा कोविड-19 के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू है। इस प्रकार का धरना प्रदर्शन पूरी तरह वर्जित है। फिर भी किसानों ने राेज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। धरना प्रदर्शन में किसान नीलेश सारन, सुरेश राजपूत, परसराम विश्नाेई, ओमप्रकाश विश्नाेई, सूरजसिंह राजपूत, ओमकार राजपूत, जगदीश राजपूत, हीरालाल महाजन, शशिकांत हर्णे सहित खिरकिया, चौकड़ी, हीरापुर, लोधियाखेड़ी, सारंगपुर आदि गांव के किसान उपस्थित थे।
घाेटाले में उच्च अधिकारियाें की भी मिलीभगत: दाेगने
पूर्व विधायक आरके दोगने, वरिष्ठ नेता हेमंत टाले, मोहन विश्नाेई, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी कार्यकर्ताओं के साथ 30 मिनट धरने में शामिल हुए। इससे पहले कांग्रेसियों ने तहसील कार्यालय में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया। पूर्व विधायक दोगने ने कहा खरीदी घोटाले के दाेषियाें पर जल्द एफआईआर दर्ज की जाए। साल 2018-19 में भी चौकड़ी समिति में लाखों का घोटाला हुआ था। शासन ने समिति को ब्लैक लिस्ट कर दिया था, फिर भी 2020 में समिति को चना खरीदी का काम दिया गया। नागरिक आपूर्ति निगम ने मुख्य परिवहनकर्ता को हटाकर सीधे समिति को ही परिवहन का काम दिया। घोटाले में उच्चस्तरीय अधिकारियों की भी मिलीभगत है। जल्द भुगतान नहीं हुआ ताे कांग्रेस आंदोलन करेगी। दीपक पटेल, लतीफ खान, आकाश चंद्रवंशी, जितेंद्रसिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।
भुगतान के लिए भटक रहे हैं किसान : किसान संघ
किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम श्यामेंद्र जायसवाल काे ज्ञापन देते हुए कहा कि किसानों को भुगतान प्राप्त करने भटकना पड़ रहा है। चना खरीदी घोटाले के चलते पात्र किसानों का भी भुगतान रोक दिया है। किसान संघ ने कृषि उपज मंडी में किसानों से उपज खरीदी की व्यवस्था में मोबाइल से पंजीयन कराने की प्रक्रिया में सुधार करने, ग्रामीण अंचल की बिजली व्यवस्था सुचारू करने सहित अन्य मांगें रखीं। किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष चिरोंजीलाल विश्नाेई, तहसील उपाध्यक्ष मोहनलाल विश्नाेई आदि उपस्थित थे।
चना खरीदी घोटाले की जांच चल रही है। पात्र किसानों को भुगतान जल्द होगा। जांच प्रतिवेदन के आधार पर अन्य दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कराएंगे। -अनुराग वर्मा, कलेक्टर
मामले की जांच एएसपी के साथ एक टीम को सौंपी है। जल्द ही चना खरीदी के घोटाले के अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई करेंगे।- मनीष अग्रवाल, एसपी
ककिसानों से समर्थन मूल्य पर हुई खरीदी में रुके हुए भुगतान में से 28 हजार क्विंटल उपज का भुगतान जल्द होगा। जांच प्रतिवेदन गुरुवार काे मिलेगा। जितना चना भंडारित किया है, उतने का भुगतान नहीं रोका जाएगा। शेष की जांच चल रही है।- अखिलेश चौहान, एआर, सहकारिता विभाग हरदा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gJZrWZ
0 Comment to "चौकड़ी समिति पर किसानों का प्रदर्शन, कहा- खाते में रािश आने तक जारी रहेगा हमारा धरना"
Post a Comment