बीस लाेगाें काे भू-अधिकार पुस्तिका, आदेश की प्रति, खसरा और बी वन की नकल दी

राजस्व विभाग ने तहसील क्षेत्र में 8 जून से 15 जून तक अभियान चलाकर गांवों में बी वन का वाचन कर प्राप्त प्रकरणों की जांच कर उनका निदान किया। टिमरनी व करताना क्षेत्र के 61 गांवों से 246 प्रकरण अविवादित नामांतरण व बंटवारे मिले थे। इनमें 223 प्रकरण नामांतरण तथा 23 बंटवारे से संंबंधित थे, जिनका निराकरण कर दिया गया है।

सभी लाेगाें को भू-अधिकारी पुस्तिका व आदेश की छायाप्रति तथा खसरा व बी वन की नकल दी जाएगी। मंगलवार काे इनमें से 20 लाेगाें को विधायक संजय शाह, एसडीएम अंकिता त्रिपाठी, तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे ने राजस्व टीम की मौजूदगी में भू-अधिकारी पुस्तिका, आदेश की प्रति व खसरा बी वन की नकल दी। नायब तहसीलदार संदीप गाैर ने बताया शेष लाेगाें काे हल्का पटवारियों से उक्त दस्तावेज बंटवाए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टिमरनी। एक किसान काे दस्तावेज देते हुए विधायक व अन्य अधिकारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iFVrbI

Share this

0 Comment to "बीस लाेगाें काे भू-अधिकार पुस्तिका, आदेश की प्रति, खसरा और बी वन की नकल दी"

Post a Comment