3 खंडपीठों में अाज ऑनलाइन लगाई जाएगी लाेक अदालत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा काेराेना संक्रमण के चलते ऑनलाइन वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिए 25 जुलाई काे लाेक अदालत आयोजित की जाएगी। इसमें 3 खंडपीठों में आपसी सहमति से मामलों का निराकरण हाेगा।
अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला प्राधिकरण केएस शाक्य ने बताया कि कोरोना काल में हर माह के अंतिम कार्य दिवस शनिवार को स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी के तहत 25 जुलाई काे जिला व तहसील न्यायालय खिरकिया में लाेक अदालत लगेंगी। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पक्षकारों की सहमति से सुलह हाेगी। लोक अदालत में अपराधिक, शमनीय प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत अधिनियम, मोटर दुर्घटना के क्लेम प्रकरण, चेक बाउंस आदि न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण शामिल रहेंगे। जिला न्यायालय हरदा में अपर जिला न्यायाधीश अरूण श्रीवास्तव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश जमरा एवं सिविल न्यायालय खिरकिया में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 अभिषेक नागराज की खंडपीठ का गठन किया गया है। पक्षकार अपना प्रकरण निराकरण के लिए स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से ऑनलाइन प्रकरण का निराकरण करा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g1NDiL

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "3 खंडपीठों में अाज ऑनलाइन लगाई जाएगी लाेक अदालत"

Post a Comment