मंडी में लहसुन की बंपर आवक, 1200 रु. प्रति क्विंटल गिरे दाम, किसानों में निराशा

खरीफ फसल की देखरेख में जुटे किसानों को तेज बारिश का इंतजार है। उनके सामने सोयाबीन, मक्का व अन्य उपज बचाना चुनौती बना हुआ है। इधर रबी की फसल लहसुन के भाव तेज होने पर दो दिन बाद कृषि उपज मंडी खुली तो उपज की बंपर आवक हुई। ट्रकाें की हड़ताल और ज्यादा आवक के कारण दाम 1200 रुपए प्रति क्विंटल गिर गए। कम दाम मिलने से किसानों में निराशा रही। अलग-अलग उपजों से भरे वाहनों को मंडी में जगह नहीं मिलने के कारण एक किमी लंबी कतार लग गई। मंडी परिसर में वाहनों में नीलामी के साथ उपज के भी ढ़ेर लगाकर नीलामी की गई।

आगामी त्योहार व अवकाश को देखते हुए सोमवार को मंडी खुलने से पहले नीमच सहित आस-पास के जिलों से किसान वाहनों में उपज लेकर पहुंचे। नीलामी शुरू होने से पहले मंडी के सभी शेड व परिसर उपज के ढ़ेर से पट गए थे। जगह नहीं मिलने पर वाहनों का प्रवेश रोका तो बाहर एक किमी दूर तक उपज भरे वाहनों की कतार लग गई। किसान धूप व उमस से परेशान रहे, मंडी परिसर खाली होने पर कतार में लगे वाहनों को प्रवेश दिया। जिसके कारण मंडी को जाने वाले मार्ग पर आवागमन भी कई बार प्रभावित हुआ।

3 दिन पहले ज्यादा था भाव

शुक्रवार को मंडी में लहसुन की 9 हजार बोरी आवक रही थी, भाव 3500 से 15500 रुपए प्रति क्विंटल थे। शनिवार-रविवार अवकाश होने के बाद जब साेमवार काे मंडी खुली तो एकदम 15 हजार बोरी लहसुन की आवक हाे गई अाैर भाव 1200 रुपए कम होकर 14300 रुपए क्विंटल पर आ गया। कम भाव मिलने पर किसान निराश हुए और मजबूरी में उपज बेचकर गए।

आगे क्या - जिले सहित आस-पास की मंडियों में उपज के भाव मिलने के कारण अधिकांश किसान नीमच मंडी का रूख करते है। अगले 6 दिन में तीन दिन अवकाश रहेगा, ऐसे में मंगलवार को भी उपज की बंपर आवक रहने के साथ भाव में सुधार होने की किसानों को उम्मीद है।

औषधि के भाव में तेजी

नीमच मंडी औषधि फसल के लिए भी अलग से पहचान रखती है। यहां पर सोमवार को औषधि उपज प्रांगण में कई तरह की उपज के ढ़ेर लगे। इनमें अजवाइन, इसबगाेल, अश्वगंधा के भाव में तेजी रही। किसानों को अच्छा दाम मिला। अजवाइन की 203 बोरी आई और भाव 16 हजार रुपए प्रति क्विंटल रहे, इसबगोल की 1070 बाेरी आवक के साथ भाव 12 हजार 150 रुपए रहे, जबकि अश्वगंधा की 749 बोरी आवक रहने के साथ 53 हजार रुपए प्रति क्विंटल रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bumper arrival of garlic in Mandi, Rs. 1200 Price per quintal fell, farmers disappointed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fGUayh

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मंडी में लहसुन की बंपर आवक, 1200 रु. प्रति क्विंटल गिरे दाम, किसानों में निराशा"

Post a Comment