150 की जगह 200 आवेदकों के रोज बन रहे ड्राइविंग लाइसेंस

कोरोनाकाल में परिवहन विभाग ने संक्रमण फैलने के डर से ड्राइविंग लासइेंस बनाने के लिए स्लॉट की संख्या को कम कर दिया था। अभी तक एक दिन में 100 लर्निंग लाइसेंस और 150 परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए स्लॉट बुक होते थे। लेकिन अब लर्निंग लाइसेंस एक दिन में 150 और परमानेंट लाइसेंस 200 आवेदकों के बनाने का काम शुरू हो चुका है। परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन के निर्देश पर आरटीओ एसपीएस चौहान का कहना है कि यदि आवेदकों की संख्या और बढ़ी तो स्लॉट की बाध्यता सोमवार से खत्म कर दी जाएगी। यानी एक दिन में जितने आवेदन ऑनलाइन लाइसेंस बनाने के लिए आएंगे, उन सभी के फोटो अगले दिन खिचेंगे। इसके लिए कंपू कार्यालय में तीन विंडो की व्यवस्था की गई है। हालांकि स्लॉट संख्या का इजाफा किए जाने से कंपू कार्यालय में आवेदकों की भीड़ ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए फोटो खिंचवाने के दौरान बढ़ेगी। इससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का डर रहेगा। आरटीओ का कहना है कि इसके लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है। टोकन के हिसाब से ही आवेदक फोटो खिंचवाने के लिए कार्यालय के अंदर जाएंगे। अंदर जाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। बाॅडी का तापमान मानक से अधिक होने पर ऐसे आवेदकों को कार्यालय के बाहर से ही वापस कर दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XRoVuh

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "150 की जगह 200 आवेदकों के रोज बन रहे ड्राइविंग लाइसेंस"

Post a Comment