30 लोग एक साथ आते थे, अब 15 को ही जिम में देंगे प्रवेश
149 दिन बाद जिम और व्यायाम शालाएं दोबारा शुरू हुईं। यहां एक समय में 15 से ज्यादा लोग मौजूद नहीं रह सकेंगे। पहले एक समय में 30 लोग एक साथ वर्जिश करते थे। जिम में ट्रेनर तो होगा, लेकिन वह दूर से ही मशीनों का उपयोग करना सिखाएगा। अपर कलेक्टर नंदा भलावे ने शर्तों के साथ जिले में मंगलवार 11 जून से जिम, व्यायामशाला और योग संस्थानों को खोले जाने की अनुमति दे दी। इस दौरान कुछ व्यवसायों पर लगी बंदिशें खत्म हो गई वह भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन के साथ। 15 मार्च से बंद जिम मंगलवार से शुरू हो गए।
इन शर्तों के साथ करना होगा व्यायाम, वर्जिश
- जिम और व्यायाम शालाओं के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर व हाथ धुलाई की व्यवस्था रखना होगी।
- प्रवेश करने से पहले बुखार नापने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर से स्केनिंग करना आवश्यक होगा। 95% से कम सेचुरेशन का स्तर पाया जाए तो जिम संचालक को स्वास्थ्य विभाग को सूचना देना होगी।
- जिम व व्यायामशालाओं में स्टॉफ तथा संस्था में आने वाले सभी व्यक्तियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। केवल व्यायाम करते समय वायजर का प्रयोग किया जा सकता है।
- पानी पीने के लिए डिस्पोजल गिलास की व्यवस्था रखना होगी, उपयोग के बाद इन डिस्पोजल गिलासों व फेस मास्क व हेंड ग्लब्स को फेंकने के लिए डस्टबिन रखना होगा।
- परिसर में थूकने की मनाही रहेगी। यहां आने वाले हर व्यक्ति को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना होगा।
- परिसर में उपलब्ध स्थान के अनुसार वहां आने वाले लोगों को अलग अलग समय पर सीमित मात्रा में बुलाना होगा।
- हर आधे व एक घंटे में सभी उपकरणों को सैनिटाइजर करना तथा उपकरणों के पास सेनेटाइजर रखना अनिवार्य होगा।
- यहां आने वाले हर व्यक्ति के नाम, पते व मोबाइल नंबर की जानकारी रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगा।
हर दिन रजिस्टर में दर्ज करेंगे आने वालों का टेंप्रेचर
आनंद नगर स्थित जिम संचालक संटी खनूजा ने बताया जब जिम चालू था उस दौरान 12 घंटे में करीब 150 लोग आते थे। अब गाइडलाइन आई है तो उसी के अनुसार जिम शुरू करेंगे। हर आने वाले व्यक्ति का टेंप्रेचर चैक करेंगे। स्टीमबाथ, पीने का पानी, फ्लोर मेट्स व जूते प्रतिबंधित रहेंगे। एक समय में 15 लोगों को ही प्रवेश देंगे जिनका टेंप्रेचर हर दिन रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। जिम में ट्रेनर तो रहेगा लेकिन वह दूर से ही ट्रेनिंग देगा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लोग जिम आने से भी परहेज करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XSIzWP
0 Comment to "30 लोग एक साथ आते थे, अब 15 को ही जिम में देंगे प्रवेश"
Post a Comment