मंदिरों की सजावट के साथ होगा भगवान का श्रृंगार, पुजारी कराएंगे कृष्ण जन्म

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर बुधवार को मंदिरों में सजावट होगी। भगवान का श्रृंगार भी होगा। फूलबंगले सजेंगे और छप्पन भोग भी लगेगा, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं को मंदिरों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। भगवान के दर्शन फेसबुक लाइव के जरिए ऑनलाइन ही करना पड़ेंगे। मंदिर प्रबंधनों ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अपने घर पर रहकर ही कृष्ण जन्म कराएं। मंदिरों में अनावश्यक भीड़ लगाने से बचें।
गोपाल मंदिर में भगवान के श्रृंगार के लिए सुबह साढ़े दस बजे जयेंद्रगंज स्थित बैंक के लॉकर से जेवरात निकाले जाएंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच लगभग सौ करोड़ कीमत के जेवरात मंदिर पहुंचेंगे। यहां गहनों की सफाई और गिनती के बाद राधा-कृष्ण का श्रृंगार किया जाएगा। श्रृंगार के बाद भी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। निगमायुक्त संदीप माकिन के अनुसार रात को भगवान के जन्म के बाद जेवरातों को ट्रेजरी में रखवाया जाएगा और गुरुवार को सुबह ये जेवर दोबारा से बैंक के लॉकर में रख दिए जाएंगे। पाटनकर बाजार स्थित श्रीकृष्ण और राम मंदिर में भी भगवान के श्रृंगार के साथ मंदिर की सजावट की जाएगी। लेकिन कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन को देखते हुए श्रद्धालुओं को मंदिरों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सनातन धर्म मंदिर व अचलनाथ में ये व्यवस्था
श्री सनातन धर्म मंदिर पर जन्माष्टमी का उत्सव बड़े स्तर पर मनाया जाता है। हर साल यहां कृष्ण जन्मोत्सव के बाद माखन मिश्री का भोग बांटने की परंपरा है, लेकिन संक्रमण के कारण इस बार भगवान का श्रृंगार और मंदिर पर सजावट तो होगी, लेकिन मुख्य द्वार बंद रहेगा। मंदिर के प्रधानमंत्री महेश नीखरा ने बताया कि सुबह भगवान चक्रधर का अभिषेक होगा। प्रशासन ने अनुमति दी तो मुख्य द्वार के बाहर एलईडी लगाकर भगवान के दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।

  • जन्माष्टमी को लेकर जिला प्रशासन ने सभी एसडीएम की अध्यक्षता में टीम बना दी हैं। मंगलवार शाम हुई इंसीडेंट कमांडरों की बैठक में भी इस मुद्दे पर बात की गई।
  • फालका बाजार स्थित राममंदिर में भी श्रीकृष्ण जन्म उत्सव मनेगा पर मंदिर के अंदर किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अग्रवाल वालान पंचायत राममंदिर के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने कहा कि सुबह अभिषेक के बाद फूलबंगला सजेगा। दर्शन बाहर से ही हो सकेंगे।
  • सुभाष मार्केट स्थित धर्मपुरी मंदिर में भी इस बार प्रसादी वितरण व सार्वजनिक जन्मोत्सव नहीं मनेगा। मंदिर के अध्यक्ष रामेश्वरानंद ने बताया कि कृष्ण जी को वृंदावन से आई पौशाक पहनाकर श्रृंगार किया जाएगा। सजावट होगी पर मंदिर में कोई प्रवेश न करे, इसलिए मुख्य द्वार पर शटर लगा दिया जाएगा।
  • थाटीपुर स्थित गोपाल मंदिर में भी भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर के अध्यक्ष अजय शर्मा के मुताबिक बिना भक्तों की उपस्थिति में सुबह अभिषेक के बाद आरती होगी और रात में जन्म। मंदिर में भक्तों को प्रसादी वितरण व अंदर आकर उनके द्वारा प्रसाद चढ़ाने पर इस बार रोक रहेगी। सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
God will be adorned with the decoration of temples, priests will make Krishna born


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DS7dzO

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मंदिरों की सजावट के साथ होगा भगवान का श्रृंगार, पुजारी कराएंगे कृष्ण जन्म"

Post a Comment