भाेपाल में प्रयाेग फेल, फिर भी ग्वालियर में घर-घर से कचरा सेग्रीगेशन करने की तैयारी
ईको ग्रीन कंपनी शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के साथ वहीं पर कचरे का सेग्रीगेशन कराने की तैयारी में है। ऐसा हाेने पर शहर में स्थापित ट्रांसफर स्टेशन (कचरा सेंटर) पर सेग्रीगेशन का काम बंद कर दिया जाएगा। शहरवासी अपने घर से ही सूखा-गीला कचरा अलग-अलग दें, इसके लिए कंपनी के स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन ये व्यवस्था भोपाल में फेल हाे गई है। प्रदेश के दूसरे शहरों में भी ऐसे ही हालत हैं। गौरतलब है कि ग्वालियर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के दौरान सेग्रीगेशन का प्रयोग पहले हो चुका है लेकिन इसमें ईको ग्रीन कंपनी को सफलता नहीं मिली। लोग घरों से कचरा अलग करके नहीं दे पाते हैं। वे एक ही डस्टबिन में कचरा भरकर देते हैं। साथ ही कचरा लेने वाली गाड़ियों में कॉलोनियों में पहुंचने वाला स्टाफ व हेल्पर गाड़ी से नीचे ही नहीं उतरता है। बावजूद इसके कंपनी फिर से इस कवायद को करने जा रही है।
ये कचरा स्टेशन होंगे बंद
ईको ग्रीन कंपनी मेला मैदान, नारायण विहार और बुद्धा पार्क में लगे सिस्टम से सूखा-गीला कचरा अलग करती है, फिर उसे डंपर में भरकर केदारपुर साइट पर डाल दिया जाता है। घर-घर से सेग्रीगेशन हुअा ताे ये कचरा सेंटर बंद कर दिए जाएंगे।
स्टाफ को दी जा रही है ट्रेनिंग
हर घर से ही कचरा सेग्रीगेशन की व्यवस्था बना रहे हैं। इसके लिए स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। जल्द ही कचरा सेंटर बंद करेंगे।
-अभिषेक पांडेय, प्रोजेक्ट मैनेजर ईको ग्रीन
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fSaP1Y
0 Comment to "भाेपाल में प्रयाेग फेल, फिर भी ग्वालियर में घर-घर से कचरा सेग्रीगेशन करने की तैयारी"
Post a Comment