6 दिन में 379 ने कराया यूजी के लिए सत्यापन, गर्ल्स कॉलेज में आए 181 आवेदन

स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए पिछले 6 दिनों में जिले के पांच सरकारी कॉलेजाें में 379 विद्यार्थियों ने सत्यापन कराया। सबसे ज्यादा आवेदन गर्ल्स कालेज में 181 आए। शैक्षणिक सत्र-2020-21 के तहत 12वीं की मेरिट के आधार पर यूजी में प्रवेश की पहली सूची 28 अगस्त को आ जाएगी। जिस छात्र को जो कॉलेज मिलेगा, उसमें उसे 2 सितंबर तक फीस और दस्तावेज जमा करना होंगे। वहीं पीजी में प्रवेश की पहली सूची 4 सितंबर को आएगी। 13 सितंबर तक फीस जमा करना होगी।
डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा 1 सितंबर से
खंडवा | माशिमं द्वारा सत्र 2019-20 की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम डीएलएड के नियमित प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 1 से 11 सितंबर के बीच होगी। प्रथम वर्ष की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा का टाइम टेबल मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी देखा जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gOJBe3
0 Comment to "6 दिन में 379 ने कराया यूजी के लिए सत्यापन, गर्ल्स कॉलेज में आए 181 आवेदन"
Post a Comment