इंदौर में कोरोना के 157 और ग्वालियर में 61 नए मरीज मिले, शादी समारोह से कोरोना फैलने का आरोप, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किए

इंदौर में गुरुवार को 157 नए मरीज मिले। वहीं एक मरीज की मौत हो गई। ग्वालियर में कोरोना संक्रमण के चलते सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती दो मरीजों की गुरुवार को मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में 61 नए मरीज मिले हैं। ग्वालियर में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 38 पहुंच गई है। इनमें से 18 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते अगस्त के 13 दिन में मौत हो गई। उधर गुरुवार को 61 मरीजों को काेरोना होने की पुष्टि हुई है। ग्वालियर में अब तक 3559 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा राजगढ़ में 39, विदिशा में 33 नए मरीज मिले हैं।

शादी समारोह से कोरोना फैलने का आरोप

जबलपुर हाईकोर्ट ने गुरुवार को उस जनहित याचिका पर राज्य सरकार सहित 7 को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जिसमें 30 जून को नगर निगम अधिकारी राकेश अयाची के यहां शादी से शहर में कोरोना फैलने का आरोप है। याचिका में कहा गया है कि इस शादी में वीवीआईपी समेत 400 लोग शामिल हुए थे। वहां से लोगों में संक्रमण फैला और शहर में स्थिति विस्फोटक बन गई। जबलपुर में गुरुवार को 93 नए मरीज मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
157 new coronas were found in Indore and 61 new patients in Gwalior, allegations of coronation spreading from wedding ceremony, High court issued notices


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fSfIIp

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "इंदौर में कोरोना के 157 और ग्वालियर में 61 नए मरीज मिले, शादी समारोह से कोरोना फैलने का आरोप, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किए"

Post a Comment