हाेशंगाबाद में उधार दिए ‌50 हजार रुपए भांजे ने मांगे ताे 2 मामा और उनके 2 बेटों ने कर दी हत्या

बाबई ब्लॉक के गूजरवाड़ा में उधारी के 50 हजार रुपए मांगने पर विवाद में दाे मामाओं और उनके दो बेटों ने मिलकर गुरुवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच भांजे की कुल्हाड़ी सब्बल से हत्या कर दी। टीआई आशीष पवार ने बताया कि गूजरवाड़ा निवासी भांजे रतिराम पिता मनीराम कहार (35) की हत्या मामा शंकर कहार पिता दम्मू कहार, बड्डा पिता दम्मू कहार और बड्‌डा के बेटे वीरू कहार, शेरू कहार ने कुल्हाड़ी सब्बल से हत्या कर दी। पुलिस ने दोपहर 12 बजे 4 आरोपियों काे बागरा तवा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया।
भांजे रतिराम ने 1 महीने पहले मामा शंकर कहार काे 50 हजार रुपए धंधा करने के लिए उधार दिए थे। रुपए वापस मांगने पर बुधवार रात 10 बजे मामा शंकर और भांजे रतिराम के बीच विवाद हाे गया। इसके बाद आसपास के लाेगाें ने दाेनाें पक्षाें काे समझाकर मामला शांत करवाया। गुरुवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच रतिराम के पिता मनीराम शाैच के लिए बाहर जा रहे थे। तो उन्होंने देखा की मामा शंकर, बड्डा, ममेरे भाई वीरू, शेरू कुल्हाड़ी, सब्बल से मार रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Heshangabad, the nephew asked for loan of Rs. 50,000 thousand; 2 uncles and his 2 sons murdered


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kIsCMR

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "हाेशंगाबाद में उधार दिए ‌50 हजार रुपए भांजे ने मांगे ताे 2 मामा और उनके 2 बेटों ने कर दी हत्या"

Post a Comment