33 पॉजिटिव मिले, 24 घर लौटे

शहर में पिछले 4 दिनों से हर तरफ एंबुलेंस के सायरन गूंज रहे हैं। शहर में कोरोना से संक्रमित मिल रहे लोगों को उनके घरों से कोविड केयर सेंटरों तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस यहां से वहां दौड़ती नजर आ रही हैं। पिछले 4 दिनों के दौरान में सिर्फ विदिशा शहर में कोरोना के 56 पॉजिटिव केस मिले हैं।
इनमें से गुरुवार को ही 21 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार को जिले के 404 संदिग्ध व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट आईं। इनमें 33 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। पॉजिटिव मिलने वालों में जहां 21 व्यक्ति विदिशा के हैं, वहीं लटेरी में 5, बासौदा में 3 और कुरवाई में 4 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 513 हो चुकी है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है।

ऐसा भी दिखा नजारा... व्यापारियों ने कंटेनमेंट जोन में रास्ता रोकने का किया विरोध

मुख्य बाजार में निकासा रोड के जोड़ पर और तिलक चौक से बांसकुली वैकल्पिक मार्ग पर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इन मार्गों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। यहां पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत बैरिकेड लगाकर आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इन मार्गों पर व्यापारिक प्रतिष्ठान होने से गुरुवार को स्थानीय व्यापारियों ने रास्ते बंद किए जाने को लेकर विरोध दर्ज कराया। गुरुवार की सुबह स्थानीय व्यापारियों ने बैरिकेट्स हटाने का प्रयास किया। इस दौरान तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी सूचना पर मौके पर पहुंचे। यहां कंटेनमेंट जोन के तहत की गई बैरिकेडिंग को लेकर व्यापारी और प्रशासनिक अधिकारी के बीच बहसबाजी भी हुई।

स्वस्थ मरीज अब घर में होंगे क्वारेंटाइन
एक तरफ जहां जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। गुरुवार को कोविड केयर सेंटरों से एक दिन में 24 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को लौट गए हैं। जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए 389 मरीज स्वस्थ होकर अब घर में ही क्वारेंटाइन रहेंगे।

जिले में मौतों का आंकड़ा पहुंचा 9 पर
कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा अब 9 पर है कोरोना से संक्रमित पाए गए शहर के एक प्रतिष्ठित निजी चिकित्सक की इंदौर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। एसएटीआई के डायरेक्टर डा.जेएस चौहान ने बताया कि शहर के निजी चिकित्सक और महाराजा जीवाजीराव एजुकेशन सोसायटी के पूर्व सचिव के निधन पर 14 अगस्त को एसएटीआई में अवकाश घोषित किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
33 positives found, 24 returned home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30UAX8r

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "33 पॉजिटिव मिले, 24 घर लौटे"

Post a Comment